पटना: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर नंदीग्राम में हुए हमले को लेकर राजनीतिक दलों ने प्रतिक्रिया दी है. हम (हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा) और वीआईपी (विकासशील इंसान पार्टी) ने घटना की निंदा की है और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.
यह भी पढ़ें- तेजस्वी का बड़ा हमला, कहा- नीतीश कुमार हैं सबसे बड़े शराब माफिया
ममता बनर्जी पर हुए हमले की वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य मंत्री मुकेश सहनी ने निंदा की है.
"इस तरह की घटना लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. चुनाव आयोग और केंद्र सरकार ने मुख्यमंत्री पर हुए हमले को संज्ञान में लिया है. जो भी दोषी हों सरकार उनपर जल्द कार्रवाई करे."- मुकेश सहनी, मंत्री, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग
सीएम पर हमला करने वालों पर हो कार्रवाई
हम के प्रदेश प्रवक्ता विजय यादव ने भी घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा है कि इस तरह सीएम पर हमला करना ठीक नहीं है. इस घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है.
"नंदीग्राम से ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं. बुधवार को पर्चा दाखिल करने के लिए गईं थीं. यदि उन्होंने जानबूझकर लोगों की सहानुभूति पाने के लिए इस तरह अपने ऊपर हमला करवाया होगा तो वह ठीक नहीं है. इस तरह की घटना निंदनीय है. घटना के पीछे जो कोई भी हो सरकार उनपर कार्रवाई करे."- विजय यादव, प्रवक्ता, हम
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव चल रहा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को नंदीग्राम से अपना पर्चा दाखिल कर वापस लौट रहीं थीं. उसी समय कुछ उपद्रवी लोगों ने उनपर हमला किया था. अब देखने वाली बात होगी कि सरकार कब तक सीएम पर हमला करने वालों को पकड़ पाती है.