पटना: 22 जून को राजधानी के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अनिसाबाद गोलंबर से पास पंजाब नेशनल बैंक में घुसे हथियारबंद डकैतों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना के महज 12 दिनों के अंदर पटना पुलिस की टीम ने इस पूरे मामले का उद्भेदन किया. इसी को लेकर डीजीपी बिहार गुप्तेश्वर पांडे ने टीम के सभी सदस्यों को सम्मानित किया.
पुलिस ने इस मामले में 33 लाख 25 हजार रुपये के साथ 5 अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है. एसएसपी कार्यालय पहुंचे डीजीपी ने इस डकैती कांड उद्भेदन मामले में बनाई गई पुलिस टीम के कुल 24 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस दौरान डीजीपी ने उद्भेदन करने वाली पुलिस टीम पर पुष्प वर्षा करके उनके मनोबल को भी बढ़ाया.
अपराधियों का कोई मजहब नहीं-डीजीपी
डीजीपी ने एसएसपी कार्यालय में मौजूद पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देने के बाद मीडिया से बात करते हुए बताया कि संकल्प शक्ति पुलिस की ताकत है. अपराधियों का कोई मजहब नहीं है. अपराधी बस केवल अपराधी है. इनके ऊपर करवाई होगी. उन्होंने कहा कि अपराधियों को कोई भी राजनैतिक ताकत नहीं बचा सकती है.
पुलिस ने कई मामले का किया उद्भेदन
गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि पुलिस ने का हाल में हुए 80 प्रतिशत से अधिक मामलों में कांड का उद्भेदन किया है. अगर बात करें तो बैशाली मुथुठ फाइनेंस सोना लूट कांड में बचे 10 किलो सोने को भी बरामद किया. अपराधियों ने वैशाली में 10 फिट जमीन के नीचे गड्ढा खोदकर सोने को छुपाया था, जिसे पुलिस ने रिकवर किया. वहीं, शिवहर में 29 लाख रुपये की लूट की राशि को भी पुलिस ने बरामद किया, बक्सर में 4 दिन के अंदर अपहरण के मामले का भी उद्भेदन पुलिस ने कर दिया.