पटना: राजधानी के मुख्य सचिवालय में बिहार सरकार के मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में कोरोना वायरस को लेकर अहम बैठक की गई. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार के सभी जिलों के डीएम और एसपी के साथ की गई इस बैठक में कोरोना को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग सहित कई विभागों के भी कर्मचारी और अधिकारियों से जुड़े. इस बैठक में मुख्य सचिव के अलावा डीजीपी, अपर मुख्य सचिव समाज कल्याण विभाग, अप्रमुख्य सचिव गृह विभाग, अपरमुख्य सचिव शिक्षा विभाग, प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग, प्रधान सचिव आपदा विभाग समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
स्वास्थ्य विभाग की छुट्टी रद्द
स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार कोरोना वायरस से उत्पन्न संक्रमण के रोकथाम एवं इसके निरोधात्मक उपाय हेतु विशेष चौकसी एवं अनुसरण की आवश्यकता को देखते हुए अहम निर्णय लिया गया है. राज्य के सभी चिकित्सा पदाधिकारियों, संविदा नियोजित सहित चिकित्सा अधिकारियों से लेकर निर्देशक प्रमुखता से अधीक्षक चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल से लेकर जूनियर रेजिडेंट तक एवं निर्देशक विशिष्ट चिकित्सा संस्थान तथा राज्य के सभी स्वास्थ्य कर्मियों संविदा कर्मियों सहित स्वास्थ्य परीक्षण पारा मेडिकल लैब टेक्नीशियन सभी चतुर्थ कर्मी का सभी प्रकार के अवकाश (अध्ययन अवकाश एवं मातृ अवकाश )को छोड़कर जो तत्काल प्रभाव से तत्काल 31 मार्च से 2020 तक रद्द किया जाता है. इसके साथ ही वर्तमान में जो चिकित्सा पदाधिकारी स्वास्थ्य कर्मी अवकाश पर हैं उन्हें अविलंब अपने कर्तव्य पर योगदान करने का निर्देश दिया जाता है.
बैठक में कोरोना को लेकर जारी किया गया अलर्ट
- बैठक में 31 मार्च तक स्वास्थ्य विभाग के सभी छुट्ठीयां रद्द करने का अहम फैसला लिया गया.
- वहीं, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि पुलिस के लिए इमरजेंसी वाली स्थिति है.
- भीड़ बढ़ाने पर लोगों को रोका जाए, इसके लिए जुलूस और सभाओं पर रोक लगे : डीजीपी
- आपदा विभाग प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि एनडीआरएप और एसडीआरएफ की टीम तैनात है.
- वहीं, मुख्य सचिव ने16 मार्च को इंडो-नेपाल के अधिकारियों के साथ होने वाली बैठक को स्थगित करने का आदेश दिया.
- इस बैठक में नेपाल के सीमावर्ती इलाकों के जिलों के अफसरों को शामिल होना था.
- मुख्य सचिव ने सहरसा के सिंघेश्वर स्थान पर लगे मेले में लगे थियेटर को अविलंब बंद किया जाने का आदेश दिया.
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस से दूर रखेगा स्वर्ण प्राशन!, Etv भारत ने जाना इस महामारी का तोड़
- बिपार्ड (बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एंड रूरल डेवलपमेंट) में होने वाली सारी ट्रेनिंग को अविलंब रद्द कर दिया गया.
- कर्मचारियों को मिलती है बिपार्ड में ट्रेनिंग.
- पटना में होने वाली गंगा आरती पर लगी रोक.
- ग्राम पंचायत की बैठक कर मुखिया और वार्ड मेम्बर जागरूकता कार्यक्रम चलायेंगे.
- बिहार दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों पर रोक लगी.
- सभी सामूहिक कार्यक्रमों पर रोक लगाने का आदेश.
पढ़ें- 31 मार्च तक बिहार के सभी निजी और सरकारी स्कूल बंद, जारी किये गए ये निर्देश