पटना: पूरे देश में जीएसटी लागू के 2 साल पूरे होने पर आज जीएसटी दिवस मनाया गया. इस अवसर पर पटना के अधिवेशन भवन में आयोजित समारोह में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव सहित जीएसटी के अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे थे. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आप ऐसे ही काम करते रहिए जिससे देश तरक्की करे.
सभा को संबोधित करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि जीएसटी लागू करने वाली सरकार ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है. एक तरफ जहां दुनिया के अधिकांश देशों में महंगाई बढ़ी और वहां की सरकारें चुनाव हार गईं, वहीं भारत में महंगाई नियंत्रण में रही. अधिकांश चीजों पर टैक्स की दर में भी कमी आई और जीएसटी लागू करने वाली सरकार दोबारा प्रचंड बहुमत से जीतकर सत्ता में वापस आई है.
सर्वाधिक कर संग्रह सीमेंट से
डिप्टी सीएम ने कई उपलब्धियों को गिनाते हुये कहा कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में जीएसटी के अंतर्गत बिहार में 395889 करदाता निबंधित है, जिसमें 85% राजस्व मात्र 14625 करदाताओं से प्राप्त हुआ है. जबकि 94457 कंपोजिशन डीलरों से मात्र 58.29 करोड़ राजस्व प्राप्त हुआ है. सर्वाधिक कर संग्रह सीमेंट की बिक्री से हुआ है.
मोदी सरकार की तारीफ
जीएसटी लागू करने वाली मोदी सरकार की तारीफ करते हुए सुशील मोदी ने कहा एक देश एक टैक्स के तहत भारतीय जनता पार्टी की सरकार काम कर रही है और सभी राज्यों को उनके हिस्से का राजस्व प्रदान किया जायेगा. सुशील मोदी ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर भी निशाना साधा और कहा कि पी चिदंबरम की हिम्मत नहीं हो पाई की वह पूरे देश में जीएसटी को लागू कर सकें.