पटना: जिले में पुलिस मुख्यालय में पत्र के माध्यम से बताया गया कि एडीजी रेल, आईजी रेल और सभी एसपी रेल को आदेश जारी किया गया है. इस पत्र के माध्यम से बताया गया है कि बीएमपी जिला बल और जीआरपी तीनों बिहार पुलिस के अंग हैं. रेल पुलिस जीआरपी कर्मियों की दशकों पुरानी मांग को मान ली गई है. वहीं अब उन्हें भी राइफल और विराम भत्ता का लाभ दिया जाएगा.
राइफल और भत्ता देने की घोषणा
बिहार पुलिस के अंग जीआरपी के सिपाही हवलदार रैंक के जवान अब तक विराम भत्ता और राइफल भत्ता से वंचित रह गए थे. पुलिस मुख्यालय ने अब उन्हें भी राइफल और दैनिक भत्ता देने का ऐलान कर दिया है. जीआरपी जवानों को प्रतिमाह 100 रुपये राइफल भत्ता और राज्य कर्मियों के लिए स्वीकृत दैनिक भत्ता की दर से उन्हें भी बता दिया जाएगा.
प्रतिमंडल दल ने पत्र लिखकर मुद्दे की उठाई मांग
वर्ष 2017 में इसे 60 रुपये से बढ़ाकर 100 रुपये प्रतिमाह किया गया था, लेकिन अबतक विराम भत्ता जीआरपी के सशस्त्र सिपाही और हवलदार को नहीं मिल पाया है. वहीं लगातार एसोसिएशन की ओर से इसकी मांग की जा रही थी. विगत 1 जुलाई को बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रतिमंडल दल ने पत्र लिखकर इस मुद्दे को डीजीपी के सामने उठाया था. आईजी रेल पटना, मुजफ्फरपुर, जमालपुर, कटिहार के एसआरपी को सशक्त ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को दोनों भत्ते का लाभ देने को कहा गया है.