पटना: बुधवार को अहले सुबह संपत्ति विवाद में पोते ने अपने ही दादा को गोली मार दी. जिसके बाद गंभीर अवस्था में उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि राज कुमार यादव अपने दरवाजे पर बैठे थे. इसी दौरान उनका पोता बाइक से आया और उन्हें गोली मार दी. घटना मसौढ़ी थाना अंतर्गत मन्निचक मुहल्ले की है.
संपत्ति को लेकर चल रहा था विवाद
गोली की आवाज से इलाके में अफरा तफरी मच गई. गांव वालों ने बताया कि राज कुमार यादव की उम्र 65 वर्ष के करीब है और वो एक रिटायर शिक्षक हैं. मूल रूप से वो जहानाबाद के रहने वाले हैं और रिटायरमेंट के बाद वो मसौढ़ी के मन्निचक मुहल्ले में घर बना कर रह रहे हैं. संपत्ति को लेकर कई दिनों से उनका विवाद अपने ही पोते के साथ चल रहा था. जिसकी वजह से पोते ने इस घटना को अंजाम दिया.
ये भी पढ़े: ओमान में काम करने गए बिहार के 6 मजदूरों की मौत
फोर्ड अस्पताल में चल रहा है इलाज
घटना की सूचना मिलते ही मसौढ़ी पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही राजकुमार यादव के परिजन उन्हें अस्पताल लेकर निकल गए थे. मिली जानकारी के अनुसार राजकुमार यादव का इलाज अभी पटना के फोर्ड अस्पताल में चल रहा है.