ETV Bharat / state

Ram Navami 2023: पटना में रामनवमी निकली भव्य शोभायात्रा, डाकबंगला चौराहा पर श्रद्धालु शीतल पेय से मिटा रहे थकान

पटना में धूमधाम और भव्य तरीके से रामनवमी मनाई जा रही है. 50 की संख्या में पटना शहर के विभिन्न क्षेत्रों से शोभायात्रा निकल कर पटना के डाकबंगला चौराहा पहुंच रही है. पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर से दर्शन कर डाक बंगला के रास्ते जो लोग लौट रहे हैं वह लोग भी शीतल पेय पदार्थ का लुफ्त ले रहे हैं और अपनी थकान दूर कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर

पटना में श्रद्धालु शीतल पेय से मिटा रहे थकान
पटना में श्रद्धालु शीतल पेय से मिटा रहे थकान
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 8:44 PM IST

पटना में श्रद्धालु शीतल पेय से मिटा रहे थकान

पटना: पूरे बिहार में रामनवमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा (Ram Navami in Patna) है. विभिन्न क्षेत्रों से शोभायात्रा निकल कर पटना के डाकबंगला चौराहा पहुंच रही है. श्रद्धालु झूमते नाचते हुए श्रीराम चौक पहुंच रहे हैं. ऐसे में श्रद्धालु थक जा रहे हैं. थके श्रद्धालुओं के लिए शीतल पेय पदार्थ की भी विशेष व्यवस्था की गई है. पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर से दर्शन कर डाक बंगला के रास्ते जो लोग लौट रहे हैं. वे लोग शीतल पेय पदार्थ का लुफ्त ले रहे हैं और अपनी थकान दूर कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : Ram Navami 2023: पटना में रामनवमी शोभायात्रा का काफी छोटा था स्वरूप, आज उमड़ती है लाखों की भीड़

2 दिन पहले से तैयारियों में जुट जाते हैं: लोगों को शीतल पेय पिला रहे प्रकाश कुमार ने बताया कि पिछले 8 वर्षों से यहां शीतल पेय पदार्थ श्रद्धालुओं को पिला रहे हैं. इसके लिए 2 दिन पहले से तैयारियों में जुट जाते हैं. बर्फ की सिल्ली का प्रबंध किया जाता है. इसके अलावा लीची, जलजीरा, आम इत्यादि फ्लेवर के शरबत तैयार किए जाते हैं. शोभायात्रा देखने के लिए जो लोग भी आते हैं उन्हें शरबत पिलाया जाता है और उनकी सेवा की जाती है.

रामनवमी को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह: महावीर मंदिर में भी भगवान के दर्शन के लिए लोग घंटों कतार में खड़े रहते हैं और जब बाहर निकलते हैं तो थकान महसूस होने लगती है. ऐसे श्रद्धालु भी यहां आकर शीतल पेय पदार्थ का लुफ्त लेते हैं और अपनी थकान दूर करते हैं. लोगों को शरबत पिला रहे संजीव बहादुर ने बताया कि सुबह से काफी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं और शरबत का लुफ्त लिया है. श्रद्धालुओं में बहुत उत्साह नजर आ रहा है. श्री राम की धुन पर श्रद्धालु झूमते नाचते नजर आ रहे हैं.

"संपतचक से डाकबंगला शोभायात्रा देखने पहुंची हूं और इतनी दूरी से आने पर थकान हो जाती है. शरबत पीकर थकान मिटा रही हूं और फिर से शोभा यात्रा का आनंद लूंगी." -गीता रानी, श्रद्धालु

"सुबह से ही विभिन्न मंदिरों का दर्शन करने के लिए निकली हुई हूं. अब डाक बंगला चौराहे पर शोभायात्रा देखूंगी. सुबह से अनिसाबाद से निकली हुई हूं, इतनी यात्रा से थोड़ी थकान होती है इसलिए शरबत पीकर थकान मिटा रही हूं." -कांति देवी, श्रद्धालु

पटना में श्रद्धालु शीतल पेय से मिटा रहे थकान

पटना: पूरे बिहार में रामनवमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा (Ram Navami in Patna) है. विभिन्न क्षेत्रों से शोभायात्रा निकल कर पटना के डाकबंगला चौराहा पहुंच रही है. श्रद्धालु झूमते नाचते हुए श्रीराम चौक पहुंच रहे हैं. ऐसे में श्रद्धालु थक जा रहे हैं. थके श्रद्धालुओं के लिए शीतल पेय पदार्थ की भी विशेष व्यवस्था की गई है. पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर से दर्शन कर डाक बंगला के रास्ते जो लोग लौट रहे हैं. वे लोग शीतल पेय पदार्थ का लुफ्त ले रहे हैं और अपनी थकान दूर कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : Ram Navami 2023: पटना में रामनवमी शोभायात्रा का काफी छोटा था स्वरूप, आज उमड़ती है लाखों की भीड़

2 दिन पहले से तैयारियों में जुट जाते हैं: लोगों को शीतल पेय पिला रहे प्रकाश कुमार ने बताया कि पिछले 8 वर्षों से यहां शीतल पेय पदार्थ श्रद्धालुओं को पिला रहे हैं. इसके लिए 2 दिन पहले से तैयारियों में जुट जाते हैं. बर्फ की सिल्ली का प्रबंध किया जाता है. इसके अलावा लीची, जलजीरा, आम इत्यादि फ्लेवर के शरबत तैयार किए जाते हैं. शोभायात्रा देखने के लिए जो लोग भी आते हैं उन्हें शरबत पिलाया जाता है और उनकी सेवा की जाती है.

रामनवमी को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह: महावीर मंदिर में भी भगवान के दर्शन के लिए लोग घंटों कतार में खड़े रहते हैं और जब बाहर निकलते हैं तो थकान महसूस होने लगती है. ऐसे श्रद्धालु भी यहां आकर शीतल पेय पदार्थ का लुफ्त लेते हैं और अपनी थकान दूर करते हैं. लोगों को शरबत पिला रहे संजीव बहादुर ने बताया कि सुबह से काफी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं और शरबत का लुफ्त लिया है. श्रद्धालुओं में बहुत उत्साह नजर आ रहा है. श्री राम की धुन पर श्रद्धालु झूमते नाचते नजर आ रहे हैं.

"संपतचक से डाकबंगला शोभायात्रा देखने पहुंची हूं और इतनी दूरी से आने पर थकान हो जाती है. शरबत पीकर थकान मिटा रही हूं और फिर से शोभा यात्रा का आनंद लूंगी." -गीता रानी, श्रद्धालु

"सुबह से ही विभिन्न मंदिरों का दर्शन करने के लिए निकली हुई हूं. अब डाक बंगला चौराहे पर शोभायात्रा देखूंगी. सुबह से अनिसाबाद से निकली हुई हूं, इतनी यात्रा से थोड़ी थकान होती है इसलिए शरबत पीकर थकान मिटा रही हूं." -कांति देवी, श्रद्धालु

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.