पटना: सिक्खों के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव जी महाराज के 550वें प्रकाश पर्व के पूर्व भारत सरकार और बिहार सरकार एवं तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब कमेटी ने इसे भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया है. उसी कड़ी में सोमवार को प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव जी से जुड़े अवशेषों को प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों के बीच रख गया है. इस प्रदर्शनी का उद्घाटन राज्यपाल फागू चौहान ने किया है. प्रदर्शनी में लोग उस जमाने के जुड़ी वस्तुओं को नजदीक से देख सकेंगे.
सिक्खों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी महाराज के 550वें प्रकाश पर्व के पूर्व गुरु नानक देव जी महाराज से जुड़े अवशेष को प्रदर्शनी के लिए रखा गया है. इस प्रदर्शनी का उद्घाटन राज्यपाल फागू चौहान ने किया है. पटनासिटी में अवशेषों की भव्य प्रदर्शनी लगायी गयी है. उद्घाटन समारोह में राज्यपाल फागू चौहान समेत पाटलिपुत्र सांसद राम कृपाल यादव, विधायक अरुण कुमार सिन्हा, मेयर पटना सीता साहू समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए.
क्या बोले राज्यपाल
इस मौके पर राज्यपाल फागू चौहान ने कहा कि गुरु नानक महाराज ने अंधविश्वास को खत्म कर इंसान से इंसान को जोड़ा. समाज में फैली सारी बुराईयों को खत्म किया. इसलिए ऐसे सन्त को हम प्रणाम करते हैं. उनके संदेश से ही मानव जीवन का कल्याण होगा.