पटना: पटना के बापू सभागार में शनिवार को 1971 भारत-पाक युद्ध के शहीद सैनिकों के परिवारों के सम्मान में वीर नारी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर द्वारा दीप जलाकर कर किया गया. 1971 भारत पाक युद्ध के स्वर्णिम वर्ष के उपरांत वीर नारी सम्मान समारोह आयोजित की गई.
इसे भी पढ़ेंः Veer Nari Samman : 16 वीर नारियां होंगी सम्मानित.. फिर याद आए 1971 युद्ध में छक्का छुड़ाने वाले बिहार रेजिमेंट के हीरो
"यह अपने आप में अनोखा, अद्भुत और ऐतिहासिक कार्यक्रम है. ऐसे कार्यक्रम केवल वीर शहीदों को याद नहीं दिलाता बल्कि युवा पीढ़ी को राष्ट्रवाद की भावना में बांधने का भी कार्य करता है. यह आयोजन सिर्फ कृतज्ञता दिखाने का मौका नहीं है, बल्कि यह भारतीय इतिहास के महान विजयों, रण कौशल और स्मृतियों से नई पीढ़ी को परिचय कराने का अवसर है. हम ऐसे कार्यक्रम की प्रशंसा करते हैं."- राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर, राज्यपाल
लघु फिल्म दिखाया गया: समारोह में 1971 के ऐतिहासिक युद्ध की घटनाओं स्मृतियों और स्थितियों का लघु फिल्म दिखाया गया. कार्यक्रम में 1971 के बिहार ( आज का झारखंड भी शामिल) के शहीद सैनिकों के बलिदान को याद करते हुए उनकी वीर नारियों को सम्मानित किया गया. सम्मान स्वरूप वीर नारी सम्मान मेडल, अंगवस्त्रम के साथ 51 हजार का चेक सौंपा गया. अविभाजित बिहार यानी की बिहार और झारखंड से 18 वीर नारियां या फिर उनके परिवार का सदस्य पहुंचे थे.
जवानों के बलिदान को याद किया: बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने वीर नारी सम्मान समारोह में संबोधन में कहा कि विगत 2 वर्षों से इस कार्यक्रम की परिकल्पना चल रही थी, आज यह मूर्त रूप में हम सबके सामने है. बीते महीने मैंने देखा था कि वीर नारी गौरव यात्रा के दौरान युवा वर्ग की सहभागिता ने कार्यक्रम की सफलता की नींव रखी थी. इस तरह के कार्यक्रम से सिर्फ नारी को सम्मान नहीं दिया जा रहा है बल्कि जवानों के बलिदान को याद कर और लोगों को वीर जवानों के बारे में बताना ही वीर नारी सम्मान समारोह का प्रयास है.
इतिहास को याद करने का मौकाः जमुई की विधायक और गुलमोहर मैत्री की ब्रांड एम्बेसडर श्रेयसी सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन अपने इतिहास को याद करने का मौका देता है. जिंदगी में सभी लोग कुछ ना कुछ करते हैं लेकिन अपने देश अपनी माटी के लिए जो जवानों ने बलिदान दिया है उसको कभी भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि जो वीर नारी है अपने पति अपने बेटे को देश सेवा में आगे बढ़ाते हैं मैं उनको भी प्रणाम करती हूं. जवानों के आत्मबल का नतीजा है कि 1971 के भारत-पाक युद्ध में बिहार रेजिमेंट जवानों ने जो कर दिखाया वो कभी भुलाया नहीं जा सकता.
ये-ये रहे मौजूदः गुलमोहर मैत्री के बैनर तले वीर नारी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर, चीफ ऑफ स्टाफ, हेड क्वार्टर -दक्षिण भारत मेजर जनरल एम इंद्र बालन के अलावा संस्था की ब्रांड एंबेसडर विधानसभा सदस्य श्रेयसी सिंह, संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर सहजानंद प्रसाद सिंह, सचिव मंजू सिन्हा आदि मौजूद रहे.