पटना: बिहार के नये राज्यपाल फागू चौहान प्रदेश की उच्च शिक्षा को लेकर काफी सजग हैं. इन दिनों राज्यपाल फागू चौहान प्रदेश की सभी विश्वविद्यालयों की गतिविधियों का समीक्षा कर रहे हैं. शनिवार को फागू चौहान ने प्रदेश की तीन विश्वविद्यालयों के प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक की.
राजभवन में प्रदेश की तीन विश्वविद्यालय की अकादमिक गतिविधियों को लेकर समीक्षा बैठक किया गया. मुंगेर विश्वविद्यालय, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय और पूर्णिया विश्वविद्यालय के शैक्षणिक गतिविधियों की राज्यपाल ने समीक्षा की. तीनों विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने राज्यपाल के समक्ष प्रेजेंटेशन भी दिया.
राज्यपाल ने दिए कई निर्देश
राज्यपाल फागू चौहान ने विश्वविद्यालय कुलपतियों से कहा कि विश्वविद्यालय में नियमित पाठ्यक्रम का संचालन हो. इसके साथ कदाचार मुक्त परीक्षा हो और रिजल्ट का समय पर प्रकाशन हो. यह उच्च शिक्षा के विकास के लिए बहुत जरूरी है.
उच्च शिक्षा राज्यपाल की प्राथमिकता
बता दें कि फागू चौहान बिहार के नये राज्यपाल बनते ही प्रदेश की उच्च शिक्षा को ठीक करना प्राथमिकता बताई थी. इसके बाद से प्रदेश की उच्च शिक्षा को लेकर लगातार एक्शन में दिख रहे हैं. प्रदेश की सभी विश्वविद्याल के कुलपति के साथ लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं.