ETV Bharat / state

तरंग महोत्सव के दूसरे दिन गायन और नृत्य से छात्राओं ने मोहा लोगों का मन - बीएन मंडल यूनिवर्सिटी

तरंग प्रतियोगिता में राज्य के सभी 16 विश्वविद्यालयों से प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. राज्य के सभी विश्वविद्यालयों से चुनकर आए प्रतिनिधियों ने तरंग के एकल लोक संगीत मंच पर प्रस्तुति दी. कार्यक्रम के दूसरे दिन मिथिला विश्वविद्यालय की छात्रा एकता वर्मा ने लोक संगीत से दर्शकों का मन मोहा.

पटना
तरंग में एकल प्रतिस्पर्धा का आयोजन
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 11:25 PM IST

पटना: राजधानी के एएन कॉलेज में पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी की ओर से राज्य स्तरीय अंतर विश्वविद्यालय सांस्कृतिक महोत्सव कार्यक्रम 'तरंग' का आयोजन किया गया है. इसी क्रम में तरंग के दूसरे दिन एएन कॉलेज के कैंपस में एकल लोक संगीत, एकल लोक नृत्य, पेंटिंग्स और क्विज कंपटीशन का आयोजन किया गया. शनिवार को महामहिम राज्यपाल फागू चौहान ने पाटलिपुत्र खेल परिसर में तरंग कार्यक्रम की शुरुआत की.

तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा सभागार
बता दें कि तरंग प्रतियोगिता में राज्य के सभी 16 विश्वविद्यालयों से प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. राज्य के सभी विश्वविद्यालयों से चुनकर आए प्रतिनिधियों ने तरंग के एकल लोक संगीत मंच पर प्रस्तुति दी. कार्यक्रम के दूसरे दिन मिथिला विश्वविद्यालय की छात्रा एकता वर्मा ने लोक संगीत से दर्शकों का मन मोहा. वहीं, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की छात्रा काजल कुमारी के 'देसिया अइले ना ए राजा बिदेसिया अइले ना'... लोकगीत पर पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. एकल नृत्य में भी विभिन्न विश्वविद्यालय की छात्राओं ने लोक नृत्य का बेहतरीन नमूना पेश किया.

पटना
कार्यक्रम में प्रतिभाग करती छात्रा

'क्विज कंपटीशन का भी किया गया आयोजन'
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित तरंग कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर वीके मंगलम ने बताया कि एकल नृत्य प्रतियोगिता और लोक संगीत प्रतियोगिता के अलावा क्विज कंपटीशन का भी आयोजन किया गया है. जिसमें सभी विश्वविद्यालय के तीन-तीन छात्रों ने भाग लिया और पहला राउंड प्रिलिमनरी राउंड हुआ. जिनमें से 6 विश्वविद्यालय दूसरे राउंड के लिए आगे बढ़े.

पेश है रिपोर्ट

पहले राउंड में पूछे गए 15 क्वेश्चन
वहीं, क्विज कंपटीशन में भाग लेने मधेपुरा के बीएन मंडल यूनिवर्सिटी से आए छात्र शांतनु ने बताया कि पहले राउंड में सभी से 15 प्रश्न पूछे गए. जिसका एक शब्द में लिखित जवाब देना था. साथ ही उन्होंने बताया कि प्रश्न बिहार और भारत के राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक और भौगोलिक पृष्ठ से जुड़े हुए थे. बीएन मंडल यूनिवर्सिटी की छात्रा नेहा ने बताया कि क्विज कंपटीशन में वाटर का केमिकल नेम और बनाना का बायोलॉजिकल नेम पूछे गए.

पटना: राजधानी के एएन कॉलेज में पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी की ओर से राज्य स्तरीय अंतर विश्वविद्यालय सांस्कृतिक महोत्सव कार्यक्रम 'तरंग' का आयोजन किया गया है. इसी क्रम में तरंग के दूसरे दिन एएन कॉलेज के कैंपस में एकल लोक संगीत, एकल लोक नृत्य, पेंटिंग्स और क्विज कंपटीशन का आयोजन किया गया. शनिवार को महामहिम राज्यपाल फागू चौहान ने पाटलिपुत्र खेल परिसर में तरंग कार्यक्रम की शुरुआत की.

तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा सभागार
बता दें कि तरंग प्रतियोगिता में राज्य के सभी 16 विश्वविद्यालयों से प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. राज्य के सभी विश्वविद्यालयों से चुनकर आए प्रतिनिधियों ने तरंग के एकल लोक संगीत मंच पर प्रस्तुति दी. कार्यक्रम के दूसरे दिन मिथिला विश्वविद्यालय की छात्रा एकता वर्मा ने लोक संगीत से दर्शकों का मन मोहा. वहीं, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की छात्रा काजल कुमारी के 'देसिया अइले ना ए राजा बिदेसिया अइले ना'... लोकगीत पर पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. एकल नृत्य में भी विभिन्न विश्वविद्यालय की छात्राओं ने लोक नृत्य का बेहतरीन नमूना पेश किया.

पटना
कार्यक्रम में प्रतिभाग करती छात्रा

'क्विज कंपटीशन का भी किया गया आयोजन'
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित तरंग कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर वीके मंगलम ने बताया कि एकल नृत्य प्रतियोगिता और लोक संगीत प्रतियोगिता के अलावा क्विज कंपटीशन का भी आयोजन किया गया है. जिसमें सभी विश्वविद्यालय के तीन-तीन छात्रों ने भाग लिया और पहला राउंड प्रिलिमनरी राउंड हुआ. जिनमें से 6 विश्वविद्यालय दूसरे राउंड के लिए आगे बढ़े.

पेश है रिपोर्ट

पहले राउंड में पूछे गए 15 क्वेश्चन
वहीं, क्विज कंपटीशन में भाग लेने मधेपुरा के बीएन मंडल यूनिवर्सिटी से आए छात्र शांतनु ने बताया कि पहले राउंड में सभी से 15 प्रश्न पूछे गए. जिसका एक शब्द में लिखित जवाब देना था. साथ ही उन्होंने बताया कि प्रश्न बिहार और भारत के राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक और भौगोलिक पृष्ठ से जुड़े हुए थे. बीएन मंडल यूनिवर्सिटी की छात्रा नेहा ने बताया कि क्विज कंपटीशन में वाटर का केमिकल नेम और बनाना का बायोलॉजिकल नेम पूछे गए.

Intro:राजधानी पटना के एएन कॉलेज में पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी की ओर से चल रहे तरंग कार्यक्रम के दूसरे दिन एकल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की ओर से बिहार राज्य अंतर विश्वविद्यालय सांस्कृतिक महोत्सव तरंग का आयोजन किया जा रहा है. तरंग के दूसरे दिन एन कॉलेज के कैंपस में एकल लोक संगीत, एकल लोक नृत्य, पेंटिंग्स और क्विज कंपटीशन का आयोजन किया गया. तरंग की प्रतियोगिता में बिहार के सभी 16 विश्वविद्यालय से प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. तरंग की कार्यक्रम में खेलकूद नृत्य संगीत वाद-विवाद क्वीज पेंटिंग्स जैसे कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार को महामहिम राज्यपाल फागू चौहान ने पाटलिपुत्र खेल परिसर में तरंग के कार्यक्रम की शुरुआत की.


Body:तरंग के एकल लोक संगीत प्रतियोगिता में बिहार के सभी विश्वविद्यालयों से चुनकर आए एक एक प्रतिनिधि ने मंच पर अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. मिथिला विश्वविद्यालय की छात्रा एकता वर्मा ने लोक संगीत से दर्शकों का खूब मन मोहा वही पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की छात्रा काजोल कुमारी ने देसिया अइले ना ए राजा बिदेसिया अइले ना.. गाया जी सर पूरा सभागार तालियों की गरगराहट से गूंज उठा. एकल नृत्य में भी विभिन्न विश्वविद्यालय की छात्राओं ने लोक नृत्य का बेहतरीन नमूना पेश किया.


Conclusion:पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित तरंग के कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर वीके मंगलम ने बताया कि एकल नृत्य प्रतियोगिता और लोक संगीत प्रतियोगिता के अलावा क्विज कंपटीशन का भी आयोजन किया गया है जिसमें सभी विश्वविद्यालय के तीन-तीन छात्रों ने भाग लिया और पहला राउंड प्रिलिमनरी राउंड हुआ जिनमें से 6 विद्यालय दूसरे राउंड के लिए आगे बढ़े जिनमें छपरा का जेपी विश्वविद्यालय, पटना विश्वविद्यालय, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, मगध विश्वविद्यालय, तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर और बी आर अंबेडकर विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के छात्र शामिल रहे.

क्विज कंपटीशन में भाग लेने मधेपुरा के बी एन मंडल यूनिवर्सिटी से आए छात्र शांतनु ने बताया कि पहले राउंड में 15 क्वेश्चन सभी से पूछे गए जिसका एक शब्द में लिखित जवाब देना था. उन्होंने बताया कि क्वेश्चंस बिहार और भारत के राजनीतिक आर्थिक सामाजिक और भौगोलिक पृष्ठ से जुड़े हुए थे. बी एन मंडल यूनिवर्सिटी की छात्रा नेहा ने बताया कि क्विज कंपटीशन में वाटर का केमिकल नेम और बनाना का बायोलॉजिकल नेम पूछे गए थे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.