ETV Bharat / state

होली के रंग में सराबोर बिहार की जनता, राज्यपाल फागू चौहान और CM नीतीश ने दी शुभकामनाएं - CM Nitish Kumar wishes happy Holi

प्रदेशवासियों में होली का काफी उत्साह है. लेकिन राजनितिक गलियारों में होली के रंग फीके हैं. हालांकि सीएम नीतीश कुमार, राज्यपाल फागू चौहान, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य की जनता को होली की शुभकामनाएं दी है. साथ ही पुलिस प्रशासन को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करवाने के निर्देश दिए गए हैं.

Governor Fagu Chauhan and CM Nitish Kumar wishes happy Holi
राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी रंगों के पर्व होली की शुभकामनाएं
author img

By

Published : Mar 29, 2021, 7:21 AM IST

पटना: कोरोना महामारी के बीच बिहार के लोग होली के रंग में रंगे हुए हैं. सभी उम्र के लोग रंगों से सराबोर हैं. हालांकि राजनीतिक गलियारों में होली का रंग थोड़ा फीका है. लेकिन सीएम नीतीश कुमार और राज्यपाल फागू चौहान समेत कई नेताओं ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी है.

"ये त्योहार सभी को खुशियों के सतरंगी रंग से सराबोर करता रहे.”-फागू चौहान, राज्यपाल, बिहार

CM नीतीश ने दी होली की शुभकामनाएं
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इस त्योहार में हम सभी के घर आंगन मे सदा खुशियों की बारिश होती रहे. ये त्योहार प्रेम, सद्भाव और परस्पर भाईचारा का है. होली के रंग के साथ तमाम गीले शिकवे को भुला कर सद्भाव और प्रेम के रिश्तों को मजबूत करें.

ये भी पढ़ें- होली और शब-ए-बरात के मद्देनजर गृह विभाग ने जारी किया ये गाइडलाइन

बिहार के उपमुख्‍यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि होली का रंग सभी के जीवन में खुशहाली लाए, तो वहीं रेणु देवी ने कहा कि रंगों का पर्व होली की संपूर्ण बिहारवासियों के साथ देशवासियों को हार्दिक बधाई और ढेरों शुभकामनाएं. भगवान सभी के जीवन में सतरंगी रंगों की बरसात करें सभी स्वस्थ्य रहें.

तेजस्वी यादव ने दी बधाई
इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि होली का त्योहार पवित्रता का त्योहार है. किसी तरह के अमर्यादित कार्य को कर इसकी पवित्रता को नष्ट न करें. दूसरों को भी होली की खुशी में शामिल रखें.

समारोह के आयोजन पर रोक
देश में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को लेकर राज्य में भी अलर्ट जारी है. वहीं, सरकार की ओर से होली को लेकर कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इस बार होली मिलन समारोह के आयोजन पर रोक लगा दी गई है.

कोरोना गाइडलाइंस का पालन करवाने के निर्देश
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने होली और शब ए बारात पर्व को लेकर राज्य में सख्ती से कोरोना गाइडलाइंस का पालन कराने के आदेश जारी किया है. इसको लेकर सीएम ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पुलिस महकमे और जिलाधिकारियों के साथ बैठक भी की थी. बैठक में होली पर डीजे बजाने और हुड़दंगियों पर तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए गए. वहीं, सीएम ने कहा कि होली और शब-ए-बारात मनाने पर पाबंदी नहीं है, लेकिन लोग घरों में ही रहे और कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन करें.

हुड़दंगियों पर कड़ी नजर
राजधानी पटना के 10 इलाकों को अतिसंवेदनशील श्रेणियों में बांटकर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. होली में हुड़दंगियों पर कड़ी नजर रहेगी. वहीं, किसी भी तरह से भीड़ जमा करने या फिर समारोह के आयोजन पर रोक है.

पटना: कोरोना महामारी के बीच बिहार के लोग होली के रंग में रंगे हुए हैं. सभी उम्र के लोग रंगों से सराबोर हैं. हालांकि राजनीतिक गलियारों में होली का रंग थोड़ा फीका है. लेकिन सीएम नीतीश कुमार और राज्यपाल फागू चौहान समेत कई नेताओं ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी है.

"ये त्योहार सभी को खुशियों के सतरंगी रंग से सराबोर करता रहे.”-फागू चौहान, राज्यपाल, बिहार

CM नीतीश ने दी होली की शुभकामनाएं
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इस त्योहार में हम सभी के घर आंगन मे सदा खुशियों की बारिश होती रहे. ये त्योहार प्रेम, सद्भाव और परस्पर भाईचारा का है. होली के रंग के साथ तमाम गीले शिकवे को भुला कर सद्भाव और प्रेम के रिश्तों को मजबूत करें.

ये भी पढ़ें- होली और शब-ए-बरात के मद्देनजर गृह विभाग ने जारी किया ये गाइडलाइन

बिहार के उपमुख्‍यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि होली का रंग सभी के जीवन में खुशहाली लाए, तो वहीं रेणु देवी ने कहा कि रंगों का पर्व होली की संपूर्ण बिहारवासियों के साथ देशवासियों को हार्दिक बधाई और ढेरों शुभकामनाएं. भगवान सभी के जीवन में सतरंगी रंगों की बरसात करें सभी स्वस्थ्य रहें.

तेजस्वी यादव ने दी बधाई
इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि होली का त्योहार पवित्रता का त्योहार है. किसी तरह के अमर्यादित कार्य को कर इसकी पवित्रता को नष्ट न करें. दूसरों को भी होली की खुशी में शामिल रखें.

समारोह के आयोजन पर रोक
देश में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को लेकर राज्य में भी अलर्ट जारी है. वहीं, सरकार की ओर से होली को लेकर कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इस बार होली मिलन समारोह के आयोजन पर रोक लगा दी गई है.

कोरोना गाइडलाइंस का पालन करवाने के निर्देश
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने होली और शब ए बारात पर्व को लेकर राज्य में सख्ती से कोरोना गाइडलाइंस का पालन कराने के आदेश जारी किया है. इसको लेकर सीएम ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पुलिस महकमे और जिलाधिकारियों के साथ बैठक भी की थी. बैठक में होली पर डीजे बजाने और हुड़दंगियों पर तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए गए. वहीं, सीएम ने कहा कि होली और शब-ए-बारात मनाने पर पाबंदी नहीं है, लेकिन लोग घरों में ही रहे और कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन करें.

हुड़दंगियों पर कड़ी नजर
राजधानी पटना के 10 इलाकों को अतिसंवेदनशील श्रेणियों में बांटकर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. होली में हुड़दंगियों पर कड़ी नजर रहेगी. वहीं, किसी भी तरह से भीड़ जमा करने या फिर समारोह के आयोजन पर रोक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.