पटना: आज गुड फ्राइडे पर राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि समस्त इसाई भाई बहनों सहित प्रदेश वासी प्रभु यीशु के बलिदान को स्मरण करते हैं. इस दिन ईसाई भाई-बहन उपवास रखते हैं और गिरजाघर जाकर प्रार्थना करते हैं.
इसे भी पढ़ें: ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीतने पर श्रेयसी सिंह को CM ने दी बधाई
मानवीय मूल्यों के अनुसरण का लेना चाहिए संकल्प
राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि गुड फ्राइडे प्रभु यीशु के बलिदान का पुण्य स्मृति दिवस है. ईसा मसीह ने अपने जीवन मूल्यों और बलिदान के जरिए इंसान को भाईचारा, त्याग, सद्भावना, शांति और प्रेम का संदेश दिया है. उनके उपदेश आज भी सच्चाई और समर्पण के रास्ते पर सतत आगे बढ़ने की सीख देते हैं. गुड फ्राइडे के अवसर पर प्रभु यीशु के माध्यम से बताए गए मानवीय मूल्यों के अनुसरण का संकल्प लेना चाहिए.
करुणा भाव का दिया संदेश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि ईसा मसीह ने अपने जीवन और बलिदान के माध्यम से संपूर्ण मानवता को प्रेम, दया और निरीहों के प्रति करुणा भाव का संदेश दिया है. वर्तमान परिवेश में सहिष्णुता, बलिदान और त्याग संबंधी ईसा मसीह की शिक्षा और उपदेशों की प्रासंगिकता और बढ़ गई है. प्रभु यीशु के बताए गए मार्ग के अनुसरण से मानव समाज कल्याण के मार्ग पर अग्रसर हो सकता है. इस अवसर पर सभी को संकल्प लेना चाहिए कि प्रभु यीशु के आदर्शों का पालन करेंगे.