पटना: प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में राज्य सरकार अब मरीजों को रेलवे की ओर से बनाए गए आइसोलेशन कोचों में एडमिट करने पर विचार कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को सरकार की एक टीम ने पटना जंक्शन पर आइसोलेशन कोचों का निरीक्षण किया.
इस्तेमाल करने के लिए तैयार है आइसोलेशन कोच
इस संबंध में जानकारी देते हुए स्टेशन निदेशक डॉ. नीलेश कुमार ने बताया कि रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार ट्रेन के कोचों को मॉडिफाई कर कोविड-19 के मरीजों के लिए पहले ही तैयार कर लिया है. बिहार सरकार को इस बात की सूचना भी दे दी गई थी कि आवश्यकता के हिसाब से इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि इसी संदर्भ में सरकार के अधिकारियों की टीम आई थी. टीम ने प्लेटफार्म नंबर-6 पर खड़े आइसोलेशन कोचों को देखा और अपनी तरफ से संतोष जाहिर किया है.
पटना जंक्शन पर कुल 416 आइसोलेशन बेड
डॉ. निलेश कुमार ने बताया कि इस आइसोलेशन ट्रेन में कुल 26 कोच हैं और प्रत्येक कोच में आइसोलेशन के 16 बेड हैं. इस प्रकार कुल 416 आइसोलेशन बेड की क्षमता पटना जंक्शन पर मौजूद है. इसके साथ ही प्रत्येक कोच में मेडिकल स्टाफ के लिए अलग से दो बेड बनाए गए हैं. सभी कोचों के बाथरूम को भी मॉडिफाई की गई है.
बता दें कि पूर्व मध्य रेल संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए शुरुआती समय में ही ट्रेनों में हजारों आइसोलेशन बेड बनाकर तैयार कर ली थी. जो कि रेल जोन के विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी है.