पटना : भोजपुरी के गाने हो या फिल्म की शूटिंग बिहार में होती है. अधिकांश फिल्मों और गानों की शूटिंग बिहार से बाहर होती है. बिहार में भोजपुरी के दर्शकों का सबसे बड़ा वर्ग है. मंगलवार को भोजपुरी गायक राकेश मिश्रा (Bhojpuri singer Rakesh Mishra) अपने नए गाने 'पिस्टल पे लहंगा' के लॉन्चिंग को लेकर पटना में मौजूद थे. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बिहार में फिल्मों के शूटिंग के लिए सब्सिडी देते हैं तो निश्चित तौर पर भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग और गानों के शूटिंग के लिए लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें : राकेश मिश्रा का न्यू भोजपुरी सॉन्ग 'पिस्टल पे लहंगा' रिलीज, टाइटल की वजह से हो गए ट्रोल
हजारों-लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा : राकेश मिश्रा ने बताया कि यूपी में फिल्मों के शूटिंग के लिए सब्सिडी मिलती है. उसी तर्ज पर बिहार सरकार अगर सब्सिडी देती है तो बिहारी कलाकारों को लेखकों को प्रोड्यूसर को अपनी प्रतिभा को तलाशने के लिए दूसरे प्रदेशों में नहीं भटकना पड़ेगा. जब फिल्म निर्माण का काम बिहार में शुरू होगा तो यहां के लाखों लोगों को डायरेक्ट और इनडायरेक्ट रूप से रोजगार मिलेगा.
'पिस्टल पे लहंगा' गाने की शूटिंग पटना में हुई है : मंगलवार को भोजपुरी गायक राकेश मिश्रा अपने नए (Pistal Pe Lahanga) गाने 'पिस्टल पे लहंगा' के लॉन्चिंग को लेकर पटना में मौजूद थे. इस मौके पर उन्होंने बताया कि इस बार भोजपुरी गाने में कुछ नया करने का प्रयोग किया गया है और बड़े बजट की यह गाना है. गाने के माध्यम से एक छोटी कहानी दिखाई गई है और एक नया अंदाज पेश किया गया है. पूरे गाने की शूटिंग बिहार में पटना और इसके आसपास की जगहों पर की गई है.
बड़े बजट की फिल्म पर कर रहे हैं काम: राकेश मिश्रा ने अपने आगामी प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए कहा कि अभी एक बड़े बजट की फिल्म में काम कर रहे हैं. मार्च-अप्रैल तक फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया जाएगा. उस वक्त फिल्म के बारे में बाकी कुछ डिस्क्लोज किया जाएगा. उससे पहले उनके 1-2 गाने और बड़े बजट के रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें : 'कट जाईब ट्रेन से' सॉन्ग रिलीज, नेहा राज और खुशी यादव का नया गाना वायरल