पटना: मानसून की बारिश के कारण राजधानी के कदमकुआं इलाके के लोहानीपुर के राजकीय कन्या मध्य विद्यालय का छज्जा अचानक से गिर पड़ा. हालांकि, स्कूल बंद होने के कारण किसी प्रकार की हताहत की खबर नहीं है. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि अगर स्कूल खुला होता और बच्चे स्कूल में होते, तो क्या होता ?
शिक्षा विभाग ने नहीं ली सुध
इस घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं, स्थानीय लोग बताते है कि कई बार स्कूल के जर्जर दीवार को लेकर लोगों ने शिक्षा विभाग को शिकायत की. लेकिन शिक्षा विभाग ने इसकी सुध नहीं ली. विभाग के लापरवाही के कारण एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया. वहीं, स्थानीय लोगों ने कहा कि घटना से कुछ देर पहले इसी छज्जे पर एक बच्चा खेल रहा था. भगवान का शुक्र है कि बच्चे के छज्जे से उतरने के बाद यह हादसा हुआ. वरना इस हादसे में छज्जे पर चढ़े बच्चे की जान भी जा सकती थी.
पुलिस ने स्थानीय लोगों को समझाया
बता दें कि लोहानीपुर के राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में सैकड़ों छात्राएं पढ़ने आती है. शुक्र है कि लॉक डाउन होने की वजह से यह विद्यालय बंद था, नहीं तो एक बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता था. हालांकि, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने स्थानीय लोगों को समझाया.