पटना: देशव्यापी लॉक डाउन की वजह आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. लेकिन सरकार हर मोर्चे पर लोगों की मदद के लिए तैयार है. इसी कड़ी में अब सरकार ने कहा है कि राज्य में रक्त की कोई कमी नहीं है. अभी भी सरकार के पास 2700 यूनिट रक्त उपलब्ध है.
हेल्पलाइन नंबर 104 करें संपर्क
सरकार ने आम जनों से अपील की है कि लॉक डाउन के दौरान यदि किसी बीमार व्यक्ति को रक्त मिलने में किसी प्रकार की परेशानी हो रही है. विशेषकर थैलेसीमिया के मरीजों को तो ऐसे लोग स्वास्थ्य विभाग की हेल्पलाइन नंबर 104 पर संपर्क कर सकते हैं. उनकी एक सूचना पर सरकार उपलब्धता के आधार पर उन्हें रक्त की पूर्ति करेगी.
राज्य में कुल 37 सरकारी ब्लड बैंक
राज्य स्वास्थ्य समिति ने गुरुवार को बताया कि राज्य में कुल 37 सरकारी ब्लड बैंक है. जिनमें पर्याप्त मात्रा में अलग-अलग ग्रुप का रक्त मौजूद है. जिन्हें आवश्यकता पर लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा. आमजन यदि रक्त उपलब्धता की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो वह बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति की वेबसाइट पर यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.