पटना: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन बरकरार है. 20 अप्रैल से प्रधानमंत्री ने देश में कुछ रियायत देने की बात कही थी. जिसके बाद बिहार में आज कुछ सरकारी दफ्तर खोले गए. वहीं, राजधानी पटना की सड़कों पर दिनभर सन्नाटा पसरा रहा.
पटना में लॉकडाउन का व्यापक असर
राजधानी पटना में लॉकडाउन का व्यापक असर देखा गया. सरकार ने लॉक डाउन में चरणबद्ध तरीके से ढील देने की तैयारी की है. जिसके तहत बाईपास इलाके में ढाबा खोलने का निर्णय किया गया है. साथ ही सरकारी दफ्तरों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए कामकाज शुरू कर दिया गया है. बता दें कि सघन जांच के बाद सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों को इंट्री दी जा रही है.
सरकारी दफ्तरों में दिखा सोशल डिस्टेंसिंग
आज सरकारी कार्यालयों में नजारा बदला-बदला सा रहा. दफ्तर में कर्मचारियों की उपस्थिति पहले जैसी नहीं रही. लोगों के टेंपरेचर को मापने के बाद दफ्तर के अंदर दाखिल होने दिया जा रहा है. साथ ही मॉस्क और सैनिटाइजर का उपयोग किया जा रहा है. राजधानी पटना की सड़कों पर आज भी सन्नाटा पसरा रहा और आम लोग घरों के अंदर कैद रहे.