पटना : देश भर में कोरोना के कारण लॉक डाउन लगाया गया है. लॉक डाउन में फंसे लोगों के लिए सरकार ने कम्यूनिटी किचन के माध्यम से उनके रहने और खाने की व्यवस्था पटना के कई एरिया में की गई है, ताकि जो भी राहगीर इस लॉक डाउन के कारण फंसे हुए हैं वैसे लोगों को खाने और रहने की दिक्कत न हो.
सरकार के आदेश पर जिला प्रशासन की ओर से अलग-अलग एरिया में कम्युनिटी किचन बनाया गया है और वहां रहने की भी व्यवस्था की गई है. कम्युनिटी किचन के माध्यम से लोगों को सुबह और शाम जिला प्रशासन के तरफ से भोजन उपलब्ध कराया जाता है.
कम्युनिटी किचन का किया निर्माण
बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल में कम्युनिटी किचन का देखभाल कर रहे सोनू कुमार ने बताया कि यहां पर कम्युनिटी किचन का निर्माण 26 मार्च से ही किया गया है. लोग यहां पर उसी दिन से आ रहे हैं और भोजन कर रहे हैं. लेकिन यहां पर कोई भी व्यक्ति रुक नहीं रहा है. उन्होंने बताया कि राजस्थान से भी लोग यहां आए थे. भोजन किए हैं और यहां से चले गए हैं.
14 अप्रैल तक लॉक डाउन
बता दें कि पूरे देश भर में 22 मार्च को कोरोना वायरस के कारण प्रधानमंत्री ने देश भर में 'जनता कर्फ्यू' लगाया था. उसके बाद 21 दिनों के लिए देश में 'लॉक डाउन' कर दिया गया है. ऐसी स्थिति में सहायता के लिए सरकार के साथ कई संगठन लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं.