पटनाः गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) बयानों को लेकर तो चर्चा में रहते ही हैं, लेकिन इस बार वे अपनी गलती की भरपाई के लिए चर्चा में हैं. उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) को लेकर विवादित बयान देने के बाद पार्टी के नेताओं ने ही उन पर पलटवार किया था. साथ ही कार्रवाई की मांग की थी. इसको लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें पार्टी कार्यालय बुलाया था. जहां वे बैठक में शामिल हुए.
यह भी पढ़ें- नीतीश के विधायक गोपाल मंडल बोले- 'भागलपुर व्यवसायियों से पैसा वसूलने आते हैं तारकिशोर प्रसाद'
बैठक के बाद उनके विवादित बयान वाले सुर बदल गए हैं. जहां वे एक तरफ उपमुख्यमंत्री को लेकर बयानबाजी कर रहे थे. अब उसकी भरपाई करते दिख रहे हैं. बाहर आते ही उन्होंने कहा, 'तारकिशोर प्रसाद मेरे अभिभावक हैं. हम उनसे प्यार करते हैं. आई लव यू.' इसके साथ ही उन्होंने अपने बयान के लिए माफी भी मांगा है. बता दें कि इस बयानबाजी के बाद गोपाल मंडल को शोकॉज हुआ था.
बता दें कि गोपाल मंडल के विवादित बयानों के बाद बिहार की सियासी गलियारों में गहमागहमी शुरू हो जाती है. आपको बताएं कि गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने पिछले दिनों कहा था, 'उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद हमेशा व्यवसायिक वर्ग के साथ बैठक करते हैं और उनसे पैसा लेते हैं, उस पैसे से अपना घर बनाते हैं. व्यवसायियों से जो पैसे तहसीलकर लेकर जाते हैं, वो पैसा पार्टी में नहीं देते हैं, बल्कि अपनी तरक्की में लगाते हैं. अभी से ही वे आगामी चुनाव के लिए टिकट के लिए पैसा वसूल रहे हैं'.
वहीं सम्राट चौधरी को लेकर भी गोपाल मंडल ने कहा था, 'सम्राट चौधरी दलबदलू नेता है. उसकी क्या वैल्यू, वह क्या मुझे पार्टी से निकलवाएगा, कभी चुनाव भी लड़ा है. चुनाव कैसा होता है जानता भी है. उसकी कोई औकात नहीं मेरे सामने'.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने गोपाल मंडल के बयानों पर आपत्ति जताते हुए जेडीयू से कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कड़े लहजे में कहा, 'जब टुन्ना जी पांडे ने नीतीश कुमार को लेकर टिप्पणी की थी तो भाजपा ने उनके खिलाफ कार्रवाई करने में देरी नहीं की थी. जदयू को भी उसी तरीके से गोपाल मंडल के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए'.
यह भी पढ़ें- बोले गोपाल मंडल- 'सम्राट चौधरी दलबदलू नेता हैं, वो क्या हमें पार्टी से निकलवाएंगे'