नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिला है. लेकिन एनडीए में बीजेपी ने 74 सीट और जेडीयू ने 43 सीटें जीती है. इसी वजह से सीएम कैंडिडेट को लेकर सवाल उठने लगे हैं. हालांकि इस मुद्दे को बीजेपी ने अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है. बीजेपी का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे.
"बिहार चुनाव में एनडीए ने जीत हासिल की है. लेकिन नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे, इसलिए सीएम पद को लेकर को कन्फ्यूजन किसी को नहीं रखना चाहिए. हमारे पीएम मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट कर दिया है कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे. इसी वजह से कोई सवाल नहीं उठना चाहिए."- गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी
महागठबंधन पर जमकर तंज
इसके अलावा गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने आरजेडी की ओर से एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी की मदद करने के आरोप पर जमकर तंज कसा. साथ ही उन्होंने ईवीएम के साथ छेड़छाड़ के आरोप को लेकर महागठबंधन पर निशाना साधा.
"आरजेडी और कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने हमेशा मुस्लिमों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है. उनके विकास के लिए कुछ भी नहीं किया. इसलिए बिहार चुनाव में मुस्लिमों ने ओवैसी की पार्टी को वोट दिया. ओवैसी की पार्टी ने बीजेपी की कोई मदद नहीं की है और हमेशा हार के बाद विपक्ष ईवीएम पर ठीकरा फोड़ता है. संवैधानिक संस्थाओं पर भी विपक्षी दलों को भरोसा नहीं है. जनता को गुमराह करने के लिए इस तरह की बात महागठबंधन के लोग कर रहे हैं, लेकिन जनता सच जानती है."- गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी
एआईएमआईएम ने जीती 5 सीटें
बता दें कि बिहार महासमर 2020 में ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने 5 सीटें जीती. वहीं, चुनाव में मिली हार के बाद महागठबंधन के नेताओं ने आरोप लगाया था कि ईवीएम में छेड़छाड़ कर के महागठबंधन के कई प्रत्याशियों को हराया गया है.