पटनाः लगातार 1 सप्ताह से बढ़ रहे सोने-चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई है. चैत्र नवरात्र चल रहा है और साथ ही साथ खरमास का महीना भी चल रहा है. इसके बावजूद भी सोने-चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव हो रहा है, जिस कारण से सर्राफा बाजार पर काफी असर पड़ रहा है. आज सोने चांदी का नया रेट जारी कर दिया है, जिसके मुताबिक सोने-चांदी के दाम में भारी कमी आई है. आज 23 मार्च को 22 कैरेट सोने का रेट 55 हजार प्रति 10 ग्राम है. जबकि 24 कैरेट सोने का रेट 59 हजार प्रति 10 ग्राम है.
ये भी पढ़ेंः Gold Silver Price Today: 22 कैरेट सोने की चमक के साथ 24 कैरट सोना के दाम भी बढ़ें, जाने क्या है आज का रेट?
सोने-चांदी की खरीदारों के लिए अच्छी खबर है कि सोने चांदी के दामों में कमी हुई है. आज 22 कैरेट सोने का रेट 55हजार प्रति 10 ग्राम है. जबकि 24 कैरेट सोने का रेट 59हजार प्रति 10 ग्राम है. कल 22 कैरेट सोने का रेट 55 हजार 650 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जिसमें आज 650 रुपये की कमी हुई है. जबकि कल 24 कैरेट सोने का रेट 60 हजार 250 प्रति 10 ग्राम था, आज 1250 कमी के साथ नया रेट जारी कर दिया गया है. चांदी में 1000 से ज्यादा की कमी आई है, आज चांदी 71 हजार 500 प्रति किलो है. जबकि कल 72 हजार 100 प्रति किलो था.
भारतीय सर्राफा बाजार पर असरः कारोबारी अनिल गुप्ता का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतार-चढ़ाव के कारण सोने चांदी के दामों में कमी और उछाल हो रही है. अमेरिका में बैंक का दिवालिया होने का भी असर भारतीय सर्राफा बाजार पर असर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी लेकिन आज ग्राहकों को राहत मिली है. उनका कहना है कि खरमास माह में शादी विवाह और शुभ मांगलिक कार्यक्रम नहीं होता है, जिस कारण से बाजारों की रौनक खत्म हो गई है. उम्मीद है कि लग्न शुरू होने के बाद सर्राफा कारोबार अच्छा चलेगा.
हॉलमार्क आभूषण की करें खरीदारीः ग्राहकों को हॉलमार्क आभूषण की खरीदारी करनी चाहिए. जिससे कि सोना की शुद्धता की पहचान की गारंटी मिले और बेचने के समय में भी कोई परेशानी नहीं हो. आमतौर पर 24 कैरेट सोने को शुद्ध माना जाता है, लेकिन इससे जेवरात नहीं बनाए जाते क्योंकि ये बहुत ही मुलायम होता है. जेवरात 22 कैरेट सोने का तैयार किया जाता है, जिस कारण से दामों में अंतर देखने को मिलता है. सोने के आभूषण के दाम भिन्न-भिन्न दुकानों में अलग-अलग रेट हो सकते है. 22 कैरेट सोने से तैयार जेवरात सर्राफा कारोबारियों के द्वारा मेकिंग चार्ज ऐड करके बेचा जाता है.