पटनाः बिहार में सोने-चांदी के बाजारों में रोजाना उतार-चढ़ाव हो रहा है. सोने और चांदी की चमक पिछले कुछ दिनों और ज्यादा बढ़ती जा रही है. आज बुधवार 15 मार्च को सोने का रेट जारी कर दिया गया है, जिसके मुताबिक 24 कैरेट सोने का दाम 57,980 प्रति 10 ग्राम है. जबकि 22 कैरेट सोने का रेट 52,200 प्रति 10 ग्राम है. चांदी का दाम 67,500 रुपये किलो है.
ये भी पढे़ंः Gold Silver Price In Bihar: सराफा बाजार में सोने-चांदी के दामोंं में बढ़त, यहां जाने आज का रेट
22 कैरेट सोने का रेट 52,500 रुपये: 24 कैरेट सोना के दाम में उछाल हुआ है. लेकिन 22 कैरेट सोने के दाम में कमी आई है. जबकि चांदी के दामों में कमी नजर आई है. 22 कैरेट सोने का रेट 52,200 प्रति 10 ग्राम है, जबकि कल 14 मार्च को 22 कैरेट सोने का रेट 52,500 रुपये प्रति 10 ग्राम था. आज 300 कम हुआ है. 24 कैरेट सोना 57,980 प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है. कल 14 मार्च को 56,860 प्रति 10 ग्राम था. इसमें 11,20 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.चांदी 67,500 रुपये किलो है. कल 66,500 रुपये थी. आज 1000 हजार की बढ़त हुई है.
24 कैरेट सोने के रेट में बढ़ोतरी: सर्राफा कारोबारी ओमप्रकाश का कहना है कि सोने चांदी के दामों में अंतरराष्ट्रीय बाजार पर डिपेंड करता है. 24 कैरेट सोने के रेट में आज बढ़ोतरी हुई है और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में और भी बढ़ोतरी हो सकती है. बता दें कि महिलाओं की पहली पसंद सोने चांदी के आभूषण ही होती है. पहले कहा जाता था कि सोने चांदी के आभूषण गरीब परिवारों से दूर है लेकिन अब अमीर हो या गरीब सभी लोग सोने चांदी के आभूषण की खरीदारी करते हैं और बहुत सारे लोग इन्वेस्टमेंट के रूप में भी सोने चांदी के आभूषण की खरीदारी करके रखते हैं.
24 कैरट सोना 9.99% शुद्ध होता है: बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी रेट में अलग-अलग शुद्धता के साथ रेट जारी किया जाता है. इसके साथ ही बता दे कि आई एस ओ के द्वारा सोना की शुद्धता पहचान के लिए हॉलमार्क दिया जाता है. 24 कैरट सोना 9. 99 % शुद्ध होता है. हालांकि 24 कैरेट सोने का आभूषण तैयार नहीं किया जाता है क्योंकि 24 कैरेट सोना ज्यादा मुलायम होता है लचीला होता है इसलिए 22 कैरेट सोने का तैयार आभूषण बेचा जाता है और कारोबारियों के द्वारा मेकिंग चार्ज जीएसटी ऐड करके बेचा जाता है.