पटनाः देश की अर्थव्यवस्था में सोने चांदी का बहुत बड़ा योगदान है, इसलिए इंडियन बुलियन जेवेलरी एसोसिएशन की तरफ से रोजाना सोने-चांदी की खरीद और बिक्री के लिए रेट जारी किया जाता है. पटना में आज सोने और चांदी के दामों में हल्की उछाल आई है. आज सोमवार 13 मार्च को 22 कैरेट सोने का रेट 52300 प्रति 10 ग्राम हो गया है, जबकि कल 12 मार्च को 50,980 रुपये प्रति 10 ग्राम था. यानी कि आज 1280 रुपये की बढ़त हुई है. जबकि 24 कैरेट सोने का रेट आज 56,860 रुपये प्रति 10 ग्राम है. कल 12 मार्च को 24 कैरेट 55,800 रुपये प्रति 10 ग्राम था. यानी 24 कैरेट सोने में 1060 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
ये भी पढ़ेंः Gold Silver Price Today: होली नजदीक आते ही सोने-चांदी की चमक बढ़ी, जानें आज क्या रेट?
लगन के कारण बाजारों में रौनकः वहीं, चांदी आज 65,900 रुपये किलो है, जबकि 12 मार्च को 65250 रुपये किलो था. इसमें 650 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. बाकरगंज सर्राफा बाजार की कारोबारी ओमप्रकाश का कहना है कि सोने-चांदी के दामों में जिस तरह से उछाल हो रहा है इसका असर बाजारों पर भी पड़ रहा है. लगन होने के कारण बाजार में रौनक बनी हुई है. उन्होंने कहा कि सोने चांदी का रेट प्रतिदिन जारी किया जाता है, लेकिन कमी हल्की फुल्की होती है और बढ़त ज्यादा होती है. जिस कारण से ग्राहकों को परेशानी भी होती है.
कुछ दिन बाद और बढ़ेगा रेटः बता दें कि जिस हिसाब से सोने चांदी के दामों में बढ़त हो रही है, ऐसे में जिन लोगों के घरों में शादी विवाह है उन लोगों पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा. हालांकि सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि कुछ दिनों के बाद सोने-चांदी के दामों में और इजाफा हो सकता है .ऐसे में जिन लोगों को सोने चांदी के आभूषण की खरीदारी करनी है वो लोग खरीदारी करके महंगाई से बच सकते हैं.
हॉलमार्क सोना लोगों की पहली पसंदः बता दें कि 22 कैरेट सोने का आभूषण तैयार किया जाता है 24 कैरेट सोना मुलायम होने के कारण कारीगरों के द्वारा तैयार नहीं किया जाता है, क्योंकि 24 कैरेट सोना ज्यादा मुलायम और लचीला होता है. इस कारण से 22 कैरेट सोने का आभूषण तैयार किया जाता है हालांकि 24 कैरेट सोना को सबसे शुद्ध माना जाता है. ग्राहक अब जागरूक हो गए हैं ग्राहक हॉलमार्क आभूषण की खरीदारी कर रहे हैं क्योंकि हॉलमार्क आभूषण की शुद्धता की गारंटी ज्यादा रहती है.