पटना: देश में शादी सीजन चल रहा है और शादी सीजन में चारों तरफ शहनाई की आवाज सुनाई दे रही है. शादी विवाह सीजन होने के कारण सर्राफा बाजार में ग्राहकों की भीड़ पहुंच रही है और सोने-चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव होने से ग्राहकों पर इसका असर भी पड़ रहा है. आज 12 मार्च रविवार को सोने का रेट जारी नहीं किया गया है. पटना में 22 कैरेट सोने का रेट 50,980 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने का रेट 55,800 रुपये प्रति 10 ग्राम है. चांदी 65,250 रुपये प्रति किलो है. सोने चांदी के आभूषण के खरीदारों के लिए काफी अच्छी बात है कि कल के रेट अनुसार ही सोने चांदी के आभूषण ग्राहकों को दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Gold Silver Price Today: होली नजदीक आते ही सोने-चांदी की चमक बढ़ी, जानें आज क्या रेट?
बढ़ सकते हैं सोने चांदी के दाम: हालांकि सोने चांदी के कारोबारी ओमप्रकाश का कहना है कि कई बार अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतार-चढ़ाव के कारण भारतीय सर्राफा कारोबारियों पर इसका असर पड़ता है. उन्होंने कहा कि सोने चांदी के दाम और महंगे हो सकते हैं. उन्होंने अनुमान जताया है कि मार्च के महीने में सोने और चांदी दोनों के दामों में भारी उछाल आने वाला है अभी ग्राहकों के लिए राहत है. उन्होंने कहा कि एक शहर में अलग-अलग दुकानों में रेट में काफी अंतर होता है. हालांकि ज्वेलरी खरीदते समय रेट एक समान ही हो जाता है क्योंकि दुकानदारों के द्वारा मेकिंग चार्ज उस पर बढ़ा दिया जाता है. जिस कारण से ग्राहकों को समझ में नहीं आता है. जिस दुकान में सोने के आभूषण सस्ता तो मेकिंग चार्ज महंगा और जिस दुकान में सोना महंगा वहां मेकिंग चार्ज सस्ता इस हिसाब से सर्राफा कारोबारी कारोबार करते हैं.
पटना का सराफा बाजार हुआ गुलजार: बता दें कि लग्न सीजन को लेकर राजधानी पटना का सराफा बाजार काफी गुलजार रह रहा है. इसके पीछे की वजह है कि जिन लोगों के घरों में शादी विवाह है उनको सोने चांदी के आभूषण खरीदने होते हैं. जिस कारण से सर्राफा बाजार की रौनक बढ़ी हुई है. लोगों में अब जागरूकता बढ़ गई है जो लोग भी ज्वेलरी की खरीदारी कर रहे हैं वह हॉल मार्क पसंद कर रहे हैं, क्योंकि हॉल मार्क के आभूषण पर सरकार की मार्क होती है.