पटनाः बिहार की राजधानी पटना में महाशिवरात्रि को लेकर सर्राफा बाजार पूरी तरीके से सज कर तैयार है. महाशिवरात्रि के दिन काफी लोगों की शादी होगी. फरवरी महीने में भी लग्न है, इसको लेकर सर्राफा बाजार की रौनक बढ़ी हुई है. लग्न सीजन को लेकर कारोबारी अपनी दुकानों को तरह-तरह के डिजाइनर आभूषण से सजाए रखते हैं. आज पटना में 22 कैरेट सोने का रेट 52,500 है जबकि 24 कैरेट सोना 57, 400 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, चांदी आज 70,000 रुपये किलो है.
ये भी पढ़ेंः Gold Silver Price Today: पटना में सोना-चांदी के दाम में गिरावट, जानें आज की कीमत
22 कैरेट सोने का रेट 52,500 हजार रुपयेः सोने चांदी के दामों में रोजाना उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. ऐसे में ग्राहक सोने-चांदी के दाम में कमी होने के साथ ही बाजारों में पहुंचकर खरीदारी कर रहे हैं. आज पटना के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोने का रेट 52,500 से खुल गया है. 24 कैरेट सोना 57,400 प्रति 10 ग्राम है. कल की तुलना में 22 कैरेट सोने में 300 की कमी आई है. जबकि 24 कैरेट सोने के रेट में कोई कमी और बढ़ोतरी नहीं हुई है. चांदी आज 70,000 किलो है. कल की तुलना में 300 रुपये की कमी चांदी में भी आई है.
देर रात तक खुली रहती हैं दुकानेंः कई ग्राहक सोना-चांदी को इन्वेस्टमेंट के रूप में भी खरीदारी करके रख लेते हैं. ये लोग सोने-चांदी के दामों में कमी होने का इंतजार करते रहते हैं. शहर के बाकरगंज सर्राफा बाजार, बोरिंग रोड सर्राफा बाजार लग्न सीजन होने के कारण देर रात तक खुले रह रहे हैं. सर्राफा कारोबारी ओमप्रकाश की मानें तो उनका कहना है कि फरवरी महीने में अच्छी खासी लग्न है और महाशिवरात्रि 18 फरवरी को है, महाशिवरात्रि के दिन ज्यादा संख्या में शादी होने की उम्मीद है. ऐसे में कारोबार भी अच्छा होने की उम्मीद है.
हॉलमार्क गहने लोगों की पहली पसंदः आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में हो रहे बदलाव के कारण सोने-चांदी के दामों पर असर पड़ रहा है. इसी का नतीजा है कि सोने-चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. अधिकांश लोग अब हॉलमार्क ज्वेलर्स ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि हॉल मार्क ज्वेलर्स खरीदने के समय में थोड़े अधिक पैसे लगते हैं लेकिन बेचने के समय में पैसा वसूल हो जाता है और सुना की शुद्धता की गारंटी भी रहती है. हालांकि 24 कैरेट सोने का आभूषण नहीं बनाया जाता है क्योंकि 24 कैरेट सोना ज्यादा मुलायम होता है इसलिए 22 कैरेट सोने का आभूषण बनाया जाता है और कारोबारियों के द्वारा मेकिंग चार्ज ऐड करके बेचा जाता है.