ETV Bharat / state

पटना: लॉकडाउन के दौरान बढ़ा सोने का भाव, जानिए आखिर क्या है कीमत...

author img

By

Published : May 25, 2021, 9:12 PM IST

बिहार में लॉकडाउन के दौरान सोने के भाव में बढ़ोतरी देखी गई है. राजधानी में आज सोने की कीमत 49,670 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 73,460 रुपये प्रति दर्ज की गई है.

सोने का दाम बढ़ा
सोने का दाम बढ़ा

पटना: बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन लगा हुआ है. ऐसे में सभी ज्वेलर्स की दुकान बंद है. लॉकडाउन के बीच राजधानी में आज सोने की कीमत में इजाफा हुआ है. पटना में आज सोने की कीमत 49,670 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 73,460 रुपये प्रति किलोग्राम है. बात करें अगर बीते दिनों की तो कल सोने की कीमत 49,510 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

इसे भी पढ़ें: सोने में 881 रुपये, चांदी में 1,071 रुपये की तेजी

सोने की कीमत में कुल ₹160 की बढ़ोतरी हुई है. पटना के सर्राफा बाजार में सोने चांदी की कीमतों में कल के मुकाबले बदलाव आया है. 22 कैरेट सोने का भाव 45,531 रुपये प्रति 10 ग्राम है. सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 73,460 रुपये प्रति किलोग्राम है. हालांकि कीमत बढ़ने से न तो दुकानदार और न ही ग्राहकों पर किसी प्रकार का असर पड़ा है. क्योंकि काफी समय से लॉकडाउन के कारण सभी दुकाने बंद है.

ये भी पढ़ें: सोना ₹480 गिरा, चांदी तीन हजार रुपये से अधिक लुढ़की

आपको बता दें कि इसी बीच 1 जून से हॉलमार्किंग कानून लागू हो रहा है. जिसका ज्वेलर्स ने फिलहाल विरोध किया है. ज्वेलर्स ने सरकार से मांग की है कि सरकार इस कानून को लागू करने की तिथि को 1 वर्ष के लिए आगे बढ़ाए. क्योंकि लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के कारण लंबे समय से दुकान बंद है और काफी स्टॉक पड़ा हुआ है. ऐसे में अगर अभी हॉलमार्किंग कानून लागू होगा तो, स्वर्ण व्यवसायियों को काफी अधिक नुकसान होगा.

पटना: बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन लगा हुआ है. ऐसे में सभी ज्वेलर्स की दुकान बंद है. लॉकडाउन के बीच राजधानी में आज सोने की कीमत में इजाफा हुआ है. पटना में आज सोने की कीमत 49,670 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 73,460 रुपये प्रति किलोग्राम है. बात करें अगर बीते दिनों की तो कल सोने की कीमत 49,510 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

इसे भी पढ़ें: सोने में 881 रुपये, चांदी में 1,071 रुपये की तेजी

सोने की कीमत में कुल ₹160 की बढ़ोतरी हुई है. पटना के सर्राफा बाजार में सोने चांदी की कीमतों में कल के मुकाबले बदलाव आया है. 22 कैरेट सोने का भाव 45,531 रुपये प्रति 10 ग्राम है. सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 73,460 रुपये प्रति किलोग्राम है. हालांकि कीमत बढ़ने से न तो दुकानदार और न ही ग्राहकों पर किसी प्रकार का असर पड़ा है. क्योंकि काफी समय से लॉकडाउन के कारण सभी दुकाने बंद है.

ये भी पढ़ें: सोना ₹480 गिरा, चांदी तीन हजार रुपये से अधिक लुढ़की

आपको बता दें कि इसी बीच 1 जून से हॉलमार्किंग कानून लागू हो रहा है. जिसका ज्वेलर्स ने फिलहाल विरोध किया है. ज्वेलर्स ने सरकार से मांग की है कि सरकार इस कानून को लागू करने की तिथि को 1 वर्ष के लिए आगे बढ़ाए. क्योंकि लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के कारण लंबे समय से दुकान बंद है और काफी स्टॉक पड़ा हुआ है. ऐसे में अगर अभी हॉलमार्किंग कानून लागू होगा तो, स्वर्ण व्यवसायियों को काफी अधिक नुकसान होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.