गोड्डा: बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा जल्द ही हो सकती है. इसे लेकर झारखंड में भी सरगर्मी तेज हो गई है. गोड्डा जिले की सीमा बिहार के भागलपुर और बांका जिले से लगती है. चुनाव को लेकर भाजपा ने पूरी तरह से कमर कस ली है.
गोड्डा जिले से बीजेपी के एक मात्र युवा विधायक अमित मंडल को बांका जिले की जिम्मेदारी दी गई है. वो अपने समर्थकों के साथ बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार करेंगे.
अमित मंडल ने कहा कि उनका बांका में आना जाना लगा रहता है, ऐसे में संगठन ने जो जिम्मेदारी दी है उसे बखुबी निभाने का प्रयास करेंगे. वहीं गोड्डा लोकसभा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे लगातार भागलपुर में कैंप कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार उन्हें भी भागलपुर जिले की जिम्मेदारी मिली है. सांसद डॉ निशिकांत बिहार के भवानीपुर के रहने वाले हैं. इसलिए उनकी पकड़ भागपुर में बेहतर मानी जा रही है. वहीं विधायक अमित मंडल का एक घर भागलपुर के तिलकामांझी में भी है.