पटना: राजधानी में बुधवार को हाजीपुर जोन के जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी ने जंक्शन परिसर में चल रहे नव निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर, स्टेशन डायरेक्टर निलेश कुमार समेत रेलवे के सभी अधिकारी मौजूद रहे. जीएम ने पटना जंक्शन पर बन रहे भारत के सबसे बड़े एसी वेटिंग हॉल का भी निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने मल्टी स्टोरी पार्किंग के लिए प्रस्तावित नए जगह की भी जांच की.
जीएम ने की जंक्शन परिसर की जांच
दरअसल, पटना जंक्शन परिसर में नए निर्माण काम चल रहें हैं. ये काम कहां तक पहुंचा इसका निरीक्षण करने हाजीपुर जोन के जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी राजधानी पहुंचे. यहां उन्होंने महावीर मंदिर के पास दूध मार्केट को ध्वस्त कराए जाने के बाद बचे खाली जमीन का भी निरीक्षण किया. जीएम ने अधिकारियों से वहां के निर्माण कार्य का नक्शा मंगवाया और उसको देखने के बाद कई दिशा-निर्देश भी दिए.
इंट्रीकेट बनाने का भी है विचार- ललित चंद्र त्रिवेदी
जीएम एलसी त्रिवेदी ने कहा कि पटना जंक्शन पर यात्रियों की काफी भीड़ रहती है, इसलिए हम यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा देने की कोशिश करेंगे. यहां जंक्शन परिसर में प्रवेश के लिए इंट्रीकेट बनाने का भी विचार हो रहा है.
केंद्रीय मंत्री पहुंचने वाले हैं पटना जंक्शन
आपको बता दें कि बहुत ही जल्द केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का पटना जंक्शन पर एक कार्यक्रम होगा. इसमें वह पटना जंक्शन के कई नवनिर्माणों का उद्घाटन करेंगे और शिलान्यास करेंगे. वहीं बताया जा रहा है कि रविशंकर प्रसाद नए एक्सलेटर और फूड कोर्ट का उद्घाटन करेंगे. साथ ही साथ वहां के मल्टी स्टोरी पार्किंग के लिए भवन का भी शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा पटना जंक्शन पर बन रहे भारत के सबसे बड़े एसी वेटिंग हॉल का उद्घाटन भी वो ही करने वाले हैं.