नई दिल्ली/पटना: इस बार गणतंत्र दिवस परेड में मधुबनी पेंटिंग (Madhubani Painting at Republic Day Parade) की झलक देखने को मिलेगी. बिहार के अंग प्रदेश की मंजूषा लोक कला (Manjusha Folk Art) दुनियाभर में मशहूर है. मंजूषा कैनवास प्रदर्शनी राजपथ पर पहले भी लग चुकी है. इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी कैनवास पर बनी मंजूषा पेंटिंग को देखेंगे.
यह भी पढ़ें - 'मंजूषा' के माध्यम से कलाकार दे रहे कोरोना को लेकर संदेश, देखें तस्वीर
राजपथ पर 750 मीटर लंबे कैनवास पर देशभर की कलाओं के साथ स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीर दिखाई जाएगी. इसमें 16 मीटर के कैनवास पर मंजूषा कला प्रदर्शित होगी. जिसमें भागलपुर और बांका जिले के करीब आधा दर्जन स्वतंत्रता सेनानियों की आकर्षक तस्वीर होगी.
कलाकार मनोज पांडे बताते हैं कि भुवनेश्वर में भारत सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्रालय के सौजन्य से कला कुंभ का आयोजन किया गया था. नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट किठौर के सहयोग से 200 कलाओं का इसमें प्रदर्शन किया गया. यह आयोजन चंडीगढ़ में भी हुआ था. जिसमें कंटेंपरेरी आर्टिस्ट और फोक आर्टिस्ट की बनाई एक लंबी पेंटिंग प्रदर्शित की गई.
इस कला कुंभ में मधुबनी पेंटिंग व मंजूषा पेंटिंग को भी जगह मिली थी. कलाकार मनोज पंडित और उनके पुत्र अमर सागर ने 53 फीट लंबे कैनवास पर मंजूषा लोककला में बिहुला-विषहरी की गाथा पर आधारित पेंटिंग बनाई. इसके साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों की मंजूषा शैली में तस्वीर तैयार की गई है. 17 दिसंबर को कैनवास पर यह पेंटिंग तैयार करके इसे नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट के जरिए केंद्रीय सांस्कृतिक मंत्रालय को भेजा गया था.
यह भी पढ़ें - भागलपुर: कलाकारों ने मास्क पर मंजूषा पेंटिंग बनाकर लॉकडाउन का पालन करने का दिया संदेश
यह भी पढ़ें - मंजूषा कला को मिल रहा बढ़ावा, इंटरनेशनल कंपनी ने दिया ऑर्डर
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP