ETV Bharat / state

दानापुर में महिला अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में मनमानी का लगाया आरोप - Indian Army Agniveer Recruitment

पटना में अग्निवीर सेना बहाली की प्रक्रिया (Indian Army Agniveer Recruitment) के आखिरी दिन महिला अभ्यर्थियों लंबाई में छूट नहीं दिए जाने के मामले में आपत्ति जताते हुए सड़क जाम कर प्रदर्शन किया है. बताया जाता है कि 1 सेमी लंबाई की कमी होने पर महिला अभ्यर्थियों को ग्राउंड से बाहर निकाल दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

महिला अभ्यर्थियों ने  किया प्रदर्शन
महिला अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 15, 2022, 12:04 PM IST

दानापुर में अग्निवीर बहाली के लिए प्रदर्शन

पटना: राजधानी पटना में अग्निवीर योजना का आयोजन (Indian Army Agniveer Recruitment In Danapur) किया गया. दानापुर में सेना बहाली प्रक्रिया में महिला अभ्यर्थियों के लंबाई में एक सेंटीमीटर की कमी होने पर ग्राउंड से बाहर निकाल दिया गया है. जिसके विरोध में महिला अभ्यर्थियों ने सेना बहाली में मनमानी करने का आरोप लगाते हुए आनंदबाजार पुल और हाथीखाना मोड पर सडक जाम कर प्रदर्शन किया है. सड़क जाम करने के बाद विरोध प्रदर्शन किया है. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने लोगों को समझा बुझा कर सड़क जाम हटवाया.

ये भी पढ़ें-दानापुर में अग्निवीर की भर्ती आज से शुरू, मैदान तक जाने के लिए एक किमी पैदल जायेंगे अभ्यर्थी

लंबाई कम होने पर छांट दिया: दानापुर अग्निवीर महिला सेना बहाली रैली के अंतिम दिन महिला अभ्यर्थियों को लंबाई में छांट दिया गया. जिसके विरोध में अभ्यर्थियों ने हंगामा करते हुए आनंदबाजार पुल के साथ ही दानापुर के पास हाथीखाना मोड़ के पास सडक को जाम कर अग्निवीर बहाली प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. यहां मौजूद प्रदर्शनकारी महिला अभ्यर्थयों ने कहा कि सेना बहाली रैली में सैन्य अधिकारियों ने मनमानी ढंग से बहाली करने का तरीका अपनाया है. इस प्रदर्शन में बैठे कुछ अभ्यर्थियों ने बताया कि सुबह चार बजे से अग्निवीर रैली दौड़ में भाग लेने के लिए आये हुए थे. मैदान में प्रवेश करने के बाद वहां पर बैठाकर समझाया गया. चयन प्रक्रिया की शुरुआत के पहले स्टेज में दो कॉलम बनाया गया था. जिसमें 162 सेमी लंबाई और 169 सेमी लंबाई वाले अभ्यर्थियों की लंबाई नापने के लिए निश्चित उंचाई पर लगी रॉड के नीचे से गुजारने को कहा जा रहा था. जो अभ्यर्थी लंबाई के इस मानक तक पहुंच पाने में सफल हुए उनलोगों को अगले चरण में जाने के लिए योग्य माना गया और बाकी जिनकी लंबाई कम थी उन्हें निकाल दिया गया.

महिला अभ्यर्थियों ने किया सड़क जाम: उग्र प्रदर्शनकारी महिला अभ्यर्थियों ने बताया कि वहां पर जितने लोगों का सेलेक्शन करने के बाद अभ्यर्थियों को दौड़ में शामिल किया गया है. उनलोगों में कई लोग हमारे लंबाई से भी छोटे हैं. उसके बाद हमलोगों से एडमिट कार्ड लेकर गेट से बाहर निकाल दिया गया. जब हमलोगों ने मेन गेट पर हंगामा किया तब सैन्य अधिकारियों ने कहा कि यहां पर हल्ला करने से कोई फायदा नही होगा. अभ्यर्थियों ने बताया कि कुछ लोग जूता पहनकर उंचाई नापने गई थी. वहां पर हमलोग बिना जूता के उंचाई नापने गए थे. कई महिला अभ्यर्थियों ने बताया कि हमसे कम उंचाई वाली लड़कियों को दौड़ में शामिल किया गया है. हमलोगों को बाहर निकाल दिया गया है. इस जाम के कारण सड़क पूरी तरह से आधे घंटे के लिए बाधित हो गया था. यातायात थानाध्यक्ष अमरनाथ चौहान ने जाम कर रहे अभ्यर्थियों का समझा -बुझा कर सडक जाम हटाया है.

"वहां पर जितने लोगों का सेलेक्शन करने के बाद अभ्यर्थियों को दौड़ में शामिल किया गया है. उनलोगों में कई लोग हमारे लंबाई से भी छोटे हैं. उसके बाद हमलोगों से एडमिट कार्ड लेकर गेट से बाहर निकाल दिया गया. जब हमलोगों ने मेन गेट पर हंगामा किया तब सैन्य अधिकारियों ने कहा कि यहां पर हल्ला करने से कोई फायदा नही होगा."- महिला अभ्यर्थी

ये भी पढ़ें-Jobs In Army: 1 से 14 दिसंबर को दानपुर में अग्निवीरों की होगी बहाली, एक लाख से ज्याद रजिस्ट्रेशन


दानापुर में अग्निवीर बहाली के लिए प्रदर्शन

पटना: राजधानी पटना में अग्निवीर योजना का आयोजन (Indian Army Agniveer Recruitment In Danapur) किया गया. दानापुर में सेना बहाली प्रक्रिया में महिला अभ्यर्थियों के लंबाई में एक सेंटीमीटर की कमी होने पर ग्राउंड से बाहर निकाल दिया गया है. जिसके विरोध में महिला अभ्यर्थियों ने सेना बहाली में मनमानी करने का आरोप लगाते हुए आनंदबाजार पुल और हाथीखाना मोड पर सडक जाम कर प्रदर्शन किया है. सड़क जाम करने के बाद विरोध प्रदर्शन किया है. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने लोगों को समझा बुझा कर सड़क जाम हटवाया.

ये भी पढ़ें-दानापुर में अग्निवीर की भर्ती आज से शुरू, मैदान तक जाने के लिए एक किमी पैदल जायेंगे अभ्यर्थी

लंबाई कम होने पर छांट दिया: दानापुर अग्निवीर महिला सेना बहाली रैली के अंतिम दिन महिला अभ्यर्थियों को लंबाई में छांट दिया गया. जिसके विरोध में अभ्यर्थियों ने हंगामा करते हुए आनंदबाजार पुल के साथ ही दानापुर के पास हाथीखाना मोड़ के पास सडक को जाम कर अग्निवीर बहाली प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. यहां मौजूद प्रदर्शनकारी महिला अभ्यर्थयों ने कहा कि सेना बहाली रैली में सैन्य अधिकारियों ने मनमानी ढंग से बहाली करने का तरीका अपनाया है. इस प्रदर्शन में बैठे कुछ अभ्यर्थियों ने बताया कि सुबह चार बजे से अग्निवीर रैली दौड़ में भाग लेने के लिए आये हुए थे. मैदान में प्रवेश करने के बाद वहां पर बैठाकर समझाया गया. चयन प्रक्रिया की शुरुआत के पहले स्टेज में दो कॉलम बनाया गया था. जिसमें 162 सेमी लंबाई और 169 सेमी लंबाई वाले अभ्यर्थियों की लंबाई नापने के लिए निश्चित उंचाई पर लगी रॉड के नीचे से गुजारने को कहा जा रहा था. जो अभ्यर्थी लंबाई के इस मानक तक पहुंच पाने में सफल हुए उनलोगों को अगले चरण में जाने के लिए योग्य माना गया और बाकी जिनकी लंबाई कम थी उन्हें निकाल दिया गया.

महिला अभ्यर्थियों ने किया सड़क जाम: उग्र प्रदर्शनकारी महिला अभ्यर्थियों ने बताया कि वहां पर जितने लोगों का सेलेक्शन करने के बाद अभ्यर्थियों को दौड़ में शामिल किया गया है. उनलोगों में कई लोग हमारे लंबाई से भी छोटे हैं. उसके बाद हमलोगों से एडमिट कार्ड लेकर गेट से बाहर निकाल दिया गया. जब हमलोगों ने मेन गेट पर हंगामा किया तब सैन्य अधिकारियों ने कहा कि यहां पर हल्ला करने से कोई फायदा नही होगा. अभ्यर्थियों ने बताया कि कुछ लोग जूता पहनकर उंचाई नापने गई थी. वहां पर हमलोग बिना जूता के उंचाई नापने गए थे. कई महिला अभ्यर्थियों ने बताया कि हमसे कम उंचाई वाली लड़कियों को दौड़ में शामिल किया गया है. हमलोगों को बाहर निकाल दिया गया है. इस जाम के कारण सड़क पूरी तरह से आधे घंटे के लिए बाधित हो गया था. यातायात थानाध्यक्ष अमरनाथ चौहान ने जाम कर रहे अभ्यर्थियों का समझा -बुझा कर सडक जाम हटाया है.

"वहां पर जितने लोगों का सेलेक्शन करने के बाद अभ्यर्थियों को दौड़ में शामिल किया गया है. उनलोगों में कई लोग हमारे लंबाई से भी छोटे हैं. उसके बाद हमलोगों से एडमिट कार्ड लेकर गेट से बाहर निकाल दिया गया. जब हमलोगों ने मेन गेट पर हंगामा किया तब सैन्य अधिकारियों ने कहा कि यहां पर हल्ला करने से कोई फायदा नही होगा."- महिला अभ्यर्थी

ये भी पढ़ें-Jobs In Army: 1 से 14 दिसंबर को दानपुर में अग्निवीरों की होगी बहाली, एक लाख से ज्याद रजिस्ट्रेशन


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.