पटना: बिहार की राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ निवासी युवती ने शादी करने से इंकार (Girl Refuse To Marry In Patna) कर दिया. फुलवारीशरीफ थाना के बोधगामा गांव निवासी राजबल्लभ पासवान की बेटी से नौबतपुर नहर के पास मुसहरी निवासी लड़के से शादी करने से इंकार कर दिया है. जानकारी मिलने पर लड़के पक्ष के लोग सीधे थाने में पहुंचे और लड़की वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इस तरह की शिकायत के बाद पुलिस भी लड़की के गांव पहुंची. काफी देर तक समझाने के बावजूद भी वे लोग नहीं माने.
ये भी पढे़ें- Chetan Anand Marriage: आयुषी के साथ आज सात फेरे लेंगे MLA चेतन आनंद, बेहद खास लोग होंगे शादी में शरीक
लड़की ने शादी से किया इंकार: नौबतपुर नहर के पास मुसहरी में लड़की के परिजनों ने तीन दिन पहले ही तिलक समापण किया और आज बारात के दिन लड़की पक्ष के लोगों ने शादी से इंकार कर दिया. बताया जा रहा है कि बुधवार को बारात की तैयारी चल रही थी. दूल्हे के घर पर बारात निकलने के तैयारी में आर्केस्टा डीजे बैंड बाजा बज रहा था व बाराती आने को तैयार में था. इसी बीच लड़की के भाई ने लड़के वाले के परिवार को कॉल कर बारात नहीं लाने के लिये कहा. उनलोगों ने शादी करने से भी इंकार कर दिया. तब जहां बारात निकलने की खुशी थी. अचनाक यह खुशी गम में तब्दील हो गया. दोनों परिवार के बीच मान-मनौवल का दौर भी शुरू हुआ. लेकिन न लड़की न लड़की के परिवार वाले इस शादी के लिए तैयार हुए.
खराब माहौल में नहीं रह सकती बहन: लड़की के भाई ने तर्क दिया की जहां लड़का का घर है वहां का माहौल खराब है. लड़के वालों का घर मुसहरी में है. इसलिए मेरी बहन उस जगह पर नहीं रह सकती. इस लिए शादी न मेरी बहन करेगी न हमलोग वहां इसकी शादी करेंगे. लेकिन युवती और उसके परिजनों ने शादी करने से इंकार कर दिया.
थाने के चक्कर लगाते रहे लड़के वाले: फिलहाल लड़का पक्ष देर रात नौबतपुर थाना पहुंचकर सारी बाते बताई. वहां से मामले को फुलवारी शरीफ थाना को मामला भेज दिया. देर रात तक लड़का और उसके परिवार के लोग फुलवारीशरीफ थाने में पुलिस से शादी कराने के लिए गुहार लगाते रहे. लेकिन पुलिस के बीच में आने के बाद भी बात नहीं बन पाई.