ETV Bharat / state

देखते रह गए लोग, पटना में ताबड़तोड़ फायरिंग कर सरेआम लड़की को उठा ले गए अपराधी - phulwari sharif patna bihar

फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के नोहसा में दर्जन भर से अधिक हथियार बन्द बदमाशों ने 22 साल की युवती का अपहरण कर लिया है. ग्रामीणों ने युवती का बचाव करना चाहा तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी.

ो
प्रतिकात्मक
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 2:30 PM IST

Updated : Dec 23, 2020, 8:38 PM IST

पटनाः राजधानी के फुलवारी शरीफ से आधा किलोमीटर दूर नोहसा में एक युवती का अपहरण हो गया. मंगलवार की रात में चार-पांच कार में करीब 15 की संख्या में आए बदमाशों ने 22 साल की युवती को हथियार के बल पर अगवा कर लिया. दुसाहसी बदमाश नोहसा में अपार्टमेंट के पिछले दरवाजे से घुसकर हथियार की नोक पर अपहरण कर युवती को लेकर भाग गए.

हालांकि अपहरण के दौरान लड़की के घरवालों के शोर मचाने पर आसपास के लोग बदमाशों को खदेड़ने लगे तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. घटना के बाद युवती के घर लोगों की भारी भीड़ जमा होकर हंगामा करने लगी.

देखें रिपोर्ट.

स्थानीय प्रशासन की लापरवाही का नतीजा ग्रामीणों का आरोप
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है. वहीं हथियारबंद बदमाशों द्वारा घर में घुसकर युवती का सरेआम अपहरण कर दुसाहस का परिचय दिया है. घटना से इलाके में तनाव का माहौल है. अपहरण का आरोप लड़की के पड़ोस में रहने वाले मोहम्मद फिरोज उर्फ अफरोज के ऊपर लगाया गया है.

पुलिस को घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में कार सवार बदमाशों के भागने की तस्वीरें मिली हैं. देर रात तक पुलिस युवती के घर वालों को समझाने बुझाने में लगी थी कि युवती को जल्द बरामद कर लिया जाएगा. घटना के बाद वहां जमा ग्रामीणों की भीड़ प्रशासन को कोस रही थी. ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है कि सरेआम हथियार बंद बदमाशों ने युवती का अपहरण कर लिया.

प्रेम प्रसंग समेत कई पहलुओं की तफ्तीश में जुटी पुलिस
युवती के अपहरण मामले में थानेदार आर रहमान ने बताया कि बंदूक की नोक पर बदमाशों ने एक युवती का अपहरण कर लिया है. युवती के घर के बगल में ही आरोपित फिरोज का घर बन रहा है. जो मूल रूप से सहरसा का रहने वाला बताया जा रहा है. छानबीन में पता चला है कि युवती फिरोज के घर में पढ़ाने जाया करती थी.

पुलिस हर पहलू की तहकीकात करने में जुटी है. अपहरण का आरोपित फिरोज शादीशुदा है. वहीं चर्चा ये भी है कि युवती के भाई और फिरोज में दोस्ती थी, लेकिन कुछ दिनों पहले उनके रिश्तों में तल्खी आ गयी थी. वहीं पुलिस प्रेम प्रसंग समेत कई पहलुओं की तफ्तीश में जुटी है.

पटनाः राजधानी के फुलवारी शरीफ से आधा किलोमीटर दूर नोहसा में एक युवती का अपहरण हो गया. मंगलवार की रात में चार-पांच कार में करीब 15 की संख्या में आए बदमाशों ने 22 साल की युवती को हथियार के बल पर अगवा कर लिया. दुसाहसी बदमाश नोहसा में अपार्टमेंट के पिछले दरवाजे से घुसकर हथियार की नोक पर अपहरण कर युवती को लेकर भाग गए.

हालांकि अपहरण के दौरान लड़की के घरवालों के शोर मचाने पर आसपास के लोग बदमाशों को खदेड़ने लगे तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. घटना के बाद युवती के घर लोगों की भारी भीड़ जमा होकर हंगामा करने लगी.

देखें रिपोर्ट.

स्थानीय प्रशासन की लापरवाही का नतीजा ग्रामीणों का आरोप
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है. वहीं हथियारबंद बदमाशों द्वारा घर में घुसकर युवती का सरेआम अपहरण कर दुसाहस का परिचय दिया है. घटना से इलाके में तनाव का माहौल है. अपहरण का आरोप लड़की के पड़ोस में रहने वाले मोहम्मद फिरोज उर्फ अफरोज के ऊपर लगाया गया है.

पुलिस को घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में कार सवार बदमाशों के भागने की तस्वीरें मिली हैं. देर रात तक पुलिस युवती के घर वालों को समझाने बुझाने में लगी थी कि युवती को जल्द बरामद कर लिया जाएगा. घटना के बाद वहां जमा ग्रामीणों की भीड़ प्रशासन को कोस रही थी. ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है कि सरेआम हथियार बंद बदमाशों ने युवती का अपहरण कर लिया.

प्रेम प्रसंग समेत कई पहलुओं की तफ्तीश में जुटी पुलिस
युवती के अपहरण मामले में थानेदार आर रहमान ने बताया कि बंदूक की नोक पर बदमाशों ने एक युवती का अपहरण कर लिया है. युवती के घर के बगल में ही आरोपित फिरोज का घर बन रहा है. जो मूल रूप से सहरसा का रहने वाला बताया जा रहा है. छानबीन में पता चला है कि युवती फिरोज के घर में पढ़ाने जाया करती थी.

पुलिस हर पहलू की तहकीकात करने में जुटी है. अपहरण का आरोपित फिरोज शादीशुदा है. वहीं चर्चा ये भी है कि युवती के भाई और फिरोज में दोस्ती थी, लेकिन कुछ दिनों पहले उनके रिश्तों में तल्खी आ गयी थी. वहीं पुलिस प्रेम प्रसंग समेत कई पहलुओं की तफ्तीश में जुटी है.

Last Updated : Dec 23, 2020, 8:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.