ETV Bharat / state

पटना: छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, लाश के पास तोता भी रोया - Gandhi Maidan Police Station

लोदीपुर में एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के पिता की मानें तो वह पढ़ने में काफी कमजोर थी. शायद इसी वजह से परेशान होकर उसने जान दे दी.

commits suicide
commits suicide
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 8:46 PM IST

पटना: राजधानी के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के लोदीपुर में एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि छात्रा संत स्टीफन स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ती थी. हालांकि अभी कारणों का पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मृतक के पिता सुरेश कुमार बिहार सरकार के परिवन विभाग में संवाहक संचालक पद पर कार्यरत है. पिता ने बताया वो अपने बच्चों की शिक्षा को लेकर पूरे परिवार के साथ पटना में रह रहे हैं. उन्होंने कहा कि बेटी की मौत से परिवार की खुशियां छिन गई.

देखें रिपोर्ट

शव के पास रोता नजर आया तोता
मृतक के पिता सुरेश ने बताया कि कुछ माह पहले उनके कार्यस्थल पर एक तोता घायल होकर गिर पड़ा था, जिसे उठाकर वह अपने घर ले आए थे और घायल तोते की लगातार देखभाल उसकी बेटी किया करती थी. उसकी मौत के बाद तोता भी शव के बगल में बैठकर रोता नजर आ रहा है.

पिता ने बताया उसकी बेटी पढ़ाई में कमजोर थी. लॉकडाउन खत्म होने के बाद वह पूरे परिवार के साथ अपने गांव नवादा जाने वाले थे. पर उससे पहले ही उसने किराए के मकान के एक रूम में पंखे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

पटना: राजधानी के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के लोदीपुर में एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि छात्रा संत स्टीफन स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ती थी. हालांकि अभी कारणों का पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मृतक के पिता सुरेश कुमार बिहार सरकार के परिवन विभाग में संवाहक संचालक पद पर कार्यरत है. पिता ने बताया वो अपने बच्चों की शिक्षा को लेकर पूरे परिवार के साथ पटना में रह रहे हैं. उन्होंने कहा कि बेटी की मौत से परिवार की खुशियां छिन गई.

देखें रिपोर्ट

शव के पास रोता नजर आया तोता
मृतक के पिता सुरेश ने बताया कि कुछ माह पहले उनके कार्यस्थल पर एक तोता घायल होकर गिर पड़ा था, जिसे उठाकर वह अपने घर ले आए थे और घायल तोते की लगातार देखभाल उसकी बेटी किया करती थी. उसकी मौत के बाद तोता भी शव के बगल में बैठकर रोता नजर आ रहा है.

पिता ने बताया उसकी बेटी पढ़ाई में कमजोर थी. लॉकडाउन खत्म होने के बाद वह पूरे परिवार के साथ अपने गांव नवादा जाने वाले थे. पर उससे पहले ही उसने किराए के मकान के एक रूम में पंखे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.