पटना: राजधानी के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के लोदीपुर में एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि छात्रा संत स्टीफन स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ती थी. हालांकि अभी कारणों का पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मृतक के पिता सुरेश कुमार बिहार सरकार के परिवन विभाग में संवाहक संचालक पद पर कार्यरत है. पिता ने बताया वो अपने बच्चों की शिक्षा को लेकर पूरे परिवार के साथ पटना में रह रहे हैं. उन्होंने कहा कि बेटी की मौत से परिवार की खुशियां छिन गई.
शव के पास रोता नजर आया तोता
मृतक के पिता सुरेश ने बताया कि कुछ माह पहले उनके कार्यस्थल पर एक तोता घायल होकर गिर पड़ा था, जिसे उठाकर वह अपने घर ले आए थे और घायल तोते की लगातार देखभाल उसकी बेटी किया करती थी. उसकी मौत के बाद तोता भी शव के बगल में बैठकर रोता नजर आ रहा है.
पिता ने बताया उसकी बेटी पढ़ाई में कमजोर थी. लॉकडाउन खत्म होने के बाद वह पूरे परिवार के साथ अपने गांव नवादा जाने वाले थे. पर उससे पहले ही उसने किराए के मकान के एक रूम में पंखे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.