पटनाः खबर जिले के बख्तियारपुर के संगत पर मोहल्ले की है, जहां पानी के टब में गिरकर एक डेढ़ साल की बच्ची की मौत हो गयी. दरअसल, डेढ़ साल की आरुषि खेल रही थी. खेलते-खेलते वह पानी से भरे टब में जाकर गिर पड़ी.
ये भी पढ़ें: पटना एम्स में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत, 8 नए मामले आए सामने
इधर काफी देर हो जाने के बाद परिजनों ने बच्ची की खोजबीन शुरू की. कुछ देर बाद आरुषि को टब में बेहोशी की हालत में पड़ा पाया गया. आनन-फानन में घर वाले उसे बख्तियारपुर सीएचसी ले गये जहां चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर वीरेंद्र कुमार सिन्हा ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.
इस घटना के बाद परिवार की होली की खुशियां मातम में बदल गयीं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.