पटना: विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. इसको लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रेस वार्ता में केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया पीएम नरेंद्र मोदी को मैनेजमेंट गुरु मान चुकी है.
चुनाव के सवाल गिरिराज सिंह ने कहा कि इस सवाल का जवाब तो चुनाव आयोग ही बताएगा. विपक्ष सरकार पर भेदभाव की आरोप लगाता रहता है. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरा में बिहार के लिए जो स्पेशल पैकेज की घोषणा की थी. चुनाव से पहले उस घोषाण की पाई- पाई राशि बिहार को मिल गया है. कोई नहीं कह सकता है कि वो सवा लाख करोड़ की घोषण कहां है? ये प्रधानमंत्री हैं.
मैनेजमेंट गुरु हैं पीएम
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम ने भारत को आत्मनिर्भर भारत बना दिया है. पूरी दुनिया उन्हें मैनेजमेंट गुरु मान चुकी है. पहली बार भारत ताइवान को रक्षा उपकरण निर्यात कर रहा है. रक्षा मंत्री ने कहा कि 100 से ज्यादा रक्षा उपकरण अब हम आयात नहीं करेंगे. साथ ही इस कोरोना काल में 12 लाख बेड स्थापित किए जा चुके हैं. 1500 से ज्यादा कोरोना टेस्टिंग सेंटर स्थापित किए जा चुके हैं. इस आपदा में किए कार्यों की पूरी दुनिया में प्रशंसा हो रही है.