ETV Bharat / state

PM की सौगात पर गिरिराज बोले- 55 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार - मत्स्य संपदा योजना

पीएम मोदी ने बिहार को मत्स्य, पशुपालन और कृषि विभाग से जुड़ी 294 करोड़ की योजनाओं का सौगात दिया है. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा मोदी सरकार में मत्स्य क्षेत्र को गति मिली है.

गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 7:06 PM IST

नई दिल्ली/ पटना: केंद्रीय पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने आज बिहार को मत्स्य, पशुपालन और कृषि विभाग से जुड़ी 294 करोड़ की योजनाओं का सौगात दिया है, उन्होंने मत्स्य संपदा योजना का भी शुभारंभ किया है, मत्स्य संपदा योजना से 55 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. 5 साल में अतिरिक्त 70 लाख टन मछली का उत्पादन हो सकेगा, ये मछली के एक्सपोर्ट को दोगुना बढ़ाकर 1 लाख करोड़ रुपये कर देगा.

गिरिराज सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने 5 करोड़ की लागत से सीतामढ़ी के डुमरा में बखरी मछली बीज फार्म, 10 करोड़ का किशनगंज के मत्स्य पालन कॉलेज और पटना स्थित बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में जलीय रेफरल प्रयोगशाला का उद्घाटन किया. पटना के मसौढ़ी में दो करोड़ का फिश ऑन व्हील्स, मधेपुरा में एक करोड़ का मतस्य चारा मिल, कृषि विश्वविद्यालय में 2.87 करोड़ सहित कई योजनाओ उद्घाटन किया है.

पेश है रिपोर्ट

'26 हजार करोड़ का निवेश होगा'

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आजादी के बाद से 2014 तक केवल 3680 करोड़ मत्स्य पालन क्षेत्र के विकास के लिए दिए गए थे. लेकिन 2014 में जब केंद्र में मोदी सरकार बनी, तो पीएम मोदी के नेतृत्व में मत्स्य क्षेत्र को गति मिली है. इस क्षेत्र में लगभग 26 हजार करोड़ का निवेश होने जा रहा है.

पीएम ने कई योजनाओं का किया शुभारंभ

बता दें पीएम मोदी ने पटना में 8 करोड़ का एंब्रियो ट्रांसफर टेक्नोलॉजी और आईवीएफ लैब, बेगूसराय, खगड़िया, समस्तीपुर, नालंदा और गया में तैयार सेक्स सॉर्टेड सीमेन परियोजना का शुभारंभ किया. पीएम राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत 84 करोड़ की लागत से सीमेन स्टेशन का भी शुभारंभ किया. वहीं, पीएम मोदी ने बिहार में इन योजनाओं का शुभारंभ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील मोदी और मंत्री गिरिराज सिंह भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे.

नई दिल्ली/ पटना: केंद्रीय पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने आज बिहार को मत्स्य, पशुपालन और कृषि विभाग से जुड़ी 294 करोड़ की योजनाओं का सौगात दिया है, उन्होंने मत्स्य संपदा योजना का भी शुभारंभ किया है, मत्स्य संपदा योजना से 55 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. 5 साल में अतिरिक्त 70 लाख टन मछली का उत्पादन हो सकेगा, ये मछली के एक्सपोर्ट को दोगुना बढ़ाकर 1 लाख करोड़ रुपये कर देगा.

गिरिराज सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने 5 करोड़ की लागत से सीतामढ़ी के डुमरा में बखरी मछली बीज फार्म, 10 करोड़ का किशनगंज के मत्स्य पालन कॉलेज और पटना स्थित बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में जलीय रेफरल प्रयोगशाला का उद्घाटन किया. पटना के मसौढ़ी में दो करोड़ का फिश ऑन व्हील्स, मधेपुरा में एक करोड़ का मतस्य चारा मिल, कृषि विश्वविद्यालय में 2.87 करोड़ सहित कई योजनाओ उद्घाटन किया है.

पेश है रिपोर्ट

'26 हजार करोड़ का निवेश होगा'

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आजादी के बाद से 2014 तक केवल 3680 करोड़ मत्स्य पालन क्षेत्र के विकास के लिए दिए गए थे. लेकिन 2014 में जब केंद्र में मोदी सरकार बनी, तो पीएम मोदी के नेतृत्व में मत्स्य क्षेत्र को गति मिली है. इस क्षेत्र में लगभग 26 हजार करोड़ का निवेश होने जा रहा है.

पीएम ने कई योजनाओं का किया शुभारंभ

बता दें पीएम मोदी ने पटना में 8 करोड़ का एंब्रियो ट्रांसफर टेक्नोलॉजी और आईवीएफ लैब, बेगूसराय, खगड़िया, समस्तीपुर, नालंदा और गया में तैयार सेक्स सॉर्टेड सीमेन परियोजना का शुभारंभ किया. पीएम राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत 84 करोड़ की लागत से सीमेन स्टेशन का भी शुभारंभ किया. वहीं, पीएम मोदी ने बिहार में इन योजनाओं का शुभारंभ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील मोदी और मंत्री गिरिराज सिंह भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.