पटना: बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कोरोना वायरस को लेकर चल रही अफवाहों से बचने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि मछली, चिकन या अंडे खाने से कोरोना वायरस नहीं फैलता है.
गिरिराज सिंह ने कहा, कुछ लोग कम ज्ञान के चलते दहशत पैदा कर रहे हैं. पशुपालन और डेयरी डिपार्टमेंट ने इस मामले में पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि अंडा, मीट या मछली से कोरोना वायरस नहीं फैलता है. दरअसल, कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने खुले में मांस-मछली की बिक्री प्रतिबंधित कर दी है.
-
अंडा मछली और मीट में करोना वायरस के झूठी अफवाह को देखते हुए मत्स्य पालन पशुपालन एवं डेरी विभाग के संयुक्त सचिव डॉक्टर ओपी चौधरी जी ने चिट्ठी के माध्यम से सभी से अपील किया है ..इसे जरूर पढ़ें और सब तक पहुंचाएं। pic.twitter.com/WNjfbVsTWd
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) March 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">अंडा मछली और मीट में करोना वायरस के झूठी अफवाह को देखते हुए मत्स्य पालन पशुपालन एवं डेरी विभाग के संयुक्त सचिव डॉक्टर ओपी चौधरी जी ने चिट्ठी के माध्यम से सभी से अपील किया है ..इसे जरूर पढ़ें और सब तक पहुंचाएं। pic.twitter.com/WNjfbVsTWd
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) March 5, 2020अंडा मछली और मीट में करोना वायरस के झूठी अफवाह को देखते हुए मत्स्य पालन पशुपालन एवं डेरी विभाग के संयुक्त सचिव डॉक्टर ओपी चौधरी जी ने चिट्ठी के माध्यम से सभी से अपील किया है ..इसे जरूर पढ़ें और सब तक पहुंचाएं। pic.twitter.com/WNjfbVsTWd
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) March 5, 2020
गिरिराज सिंह ने कहा- अफवाहों से बचें
गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा, 'कोरोना का संबंध कहीं भी मछली अंडे और चिकन से साबित नहीं हो पाया है..अफवाहों से बचें. मछली अंडा और चिकन छोड़ने से प्रोटीन की कमी हो सकती है. अतः स्वच्छता का ध्यान रखें और सभी भोजन अच्छी तरह पका कर खाएं.' बता दें कि देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों में यह भ्रम फैला हुआ है कि मांस का सेवन करें या नहीं करें.
लखनऊ DM ने क्या कहा था
गुरुवार सुबह लखनऊ डीएम ने कहा था कि मीट से कोरोना वायरस न फैले, इसे सुनिश्चित करने के लिए खुले में मीट, सेमी कूक्ड मीट और मछली की ब्रिकी को प्रतिबंधित कर दिया गया है. होटल और रेस्टोरेंट को साफ-सफाई और हाइजिन का ध्यान रखने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं.