नई दिल्ली/पटना: बीजेपी की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का बीती रात को निधन हो गया. 67 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. उन्हें हार्ट अटैक आया था. गौरतलब है कि सुषमा स्वराज के निधन से देशभर में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है.
'बतौर विदेश मंत्री उन्होंने गजब काम किया'
गिरिराज सिंह ने कहा है कि सुषमा स्वराज का निधन अपूरणीय क्षति है. उन्होंने कहा कि मैं काफी वर्षों से सुषमा स्वराज जी को जानता था. उनके निधन से बीजेपी को जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई नहीं हो पाएगी. सुषमा स्वराज एक बहुत ही अच्छी इंसान भी थीं. बतौर विदेश मंत्री उन्होंने गजब का काम किया.
'जनता की हर संभव मदद करती थीं'
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सुषमा स्वराज जनता की मदद काफी करती थीं. उन्होंने कहा कि बिहार में चुनाव प्रचार से लेकर आज तक उनसे मेरा बेहतर संबंध रहा है. मालूम हो कि सुषमा स्वराज भारत की विदेश मंत्री रह चुकी हैं. वह दिल्ली की मुख्यमंत्री भी रहीं हैं. साथ ही 7 बार लोकसभा के सांसद रही हैं.
राजनीतिक हस्तियों ने जताया शोक
गौरतलब है कि सुषमा स्वराज के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के अलावा कई राजनीतिक हस्तियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है.