पटना: बिहार में कोरोना ( Bihar Corona Update ) का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. हर दिन नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. आम हो या खास, कोरोना सभी को अपनी चपेट में ले रहा है. इन सब के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh tests positive for Covid-19) भी कोरोना संक्रमित हो गये हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर के दी है.
यह भी पढ़ें- CM नीतीश के बेहतर स्वास्थ्य के लिए हवन पूजा, JDU प्रवक्ता ने कहा- ईश्वर करे वो जल्द स्वस्थ हों
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि " शुरुआती लक्षण देखते ही मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. सभी जरूरी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और होम क्वारंटाइन में हूं. उन सभी लोगों से अनुरोध करता हूं जो मेरे संपर्क में आए हैं वो खुद को आइसोलेट कर अपना टेस्ट कराएं."
-
शुरुआती लक्षण देखते ही मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) January 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सभी जरूरी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और होम क्वारंटाइन में हूं।
उन सभी लोगों से अनुरोध करता हूं जो मेरे संपर्क में आए हैं वो खुद को आइसोलेट कर अपना टेस्ट कराएं।
">शुरुआती लक्षण देखते ही मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) January 14, 2022
सभी जरूरी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और होम क्वारंटाइन में हूं।
उन सभी लोगों से अनुरोध करता हूं जो मेरे संपर्क में आए हैं वो खुद को आइसोलेट कर अपना टेस्ट कराएं।शुरुआती लक्षण देखते ही मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) January 14, 2022
सभी जरूरी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और होम क्वारंटाइन में हूं।
उन सभी लोगों से अनुरोध करता हूं जो मेरे संपर्क में आए हैं वो खुद को आइसोलेट कर अपना टेस्ट कराएं।
इसे भी पढ़ें : सीएम नीतीश के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए पूर्व जदयू छात्र उपाध्यक्ष ने किया हवन
अब तक जो बिहार के प्रमुख लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं उनके नाम हैं: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार, लघु जल संसाधन मंत्री संतोष सुमन, खान भूतत्व मंत्री जनक राम, कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, सभापति विधान परिषद अवधेश नारायण सिंह, केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह,जदयू एमएलसी संजय गांधी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा,उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन, भाजपा सांसद राधामोहन सिंह, मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी.
बता दें कि बिहार में बीते 24 घंटे में 6 हजार से अधिक कोविड संक्रमित मरीज मिले हैं. अब प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 30 हजार के पार हो गई है. गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक सूबे में 6413 नए संक्रमित मिले थे. इसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 28659 तक पहुंचा था लेकिन अब कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 30 हजार के पार कर गई थी.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP