पटना: मसौढ़ी में सरकारी आदेश के बावजूद वार्डों में आम सभा का आयोजन नहीं हो रहा है. इसके संबंध में नगर विकास विभाग ने 6 सितंबर को पत्र जारी कर दिया था. अभी तक सरकारी आदेश के बावजूद नगर परिषद की तरफ से उदासीनता देखी जा रही है.
मसौढी नगर परिषद में उदासीनता
मसौढ़ी नगर परिषद में जनता की समस्याओं का निष्पादन नहीं हो पा रहा है. इसको लेकर नगर विकास विभाग ने आमसभा लगाने के लिए आदेश जारी किये गये थे. जिसका नगर पालिक पालन नहीं कर रहा है. वैसी समस्याओं को लेकर नगर परिषद कार्यालय में लोगों की भीड़ लगी है.
कार्यालय के सामने लोगों की लगी भीड़
वहीं सरकारी आदेश के बावजूद जारी पत्र में कहा गया था कि जनता को कार्यालयों के चक्कर काटने नहीं होंगे. अब वार्ड स्तर पर ही लोगों की समस्या को लेकर निपटारा किया जाना है. मसौढ़ी नगर परिषद में कुल 26 वार्ड है. जहां हर वार्ड में आवास योजना, नली-गली मरम्मती, राशन की समस्या, बिजली की समस्या, नल-जल योजना आदि समस्याओं को लेकर इन दिनों मसौढी नगर परिषद कार्यालय में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो रही है.
हालांकि इस मामले में एक्सक्यूटिव किशोर कुणाल ने कहा कि एक महीने में सभी वार्डों में आम सभा शुरू हो जायेगी. कार्य समिति की बैठक में इस पर निर्णय हो चुका है.