पटना: पिछले कई महीनों से राज्य में रसोई गैस की भारी किल्लत हो रही है. इसके कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. इस मामले पर संज्ञान लेते हुए प्रदेश सरकार ने कई ठोस निर्णय लिए हैं. इस समस्या को दूर करने के लिए अब रविवार के साथ-साथ नाइट शिफ्ट में भी गैस प्लांट चलाए जाएंगे.
रसोई गैस की समस्या को दूर करने का निर्णय
खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार पाल ने इस मामले पर कहा कि राज्य में रसोई गैस की किल्लत को कम करने के लिए यह कदम उठाए जा रहे हैं. अभी त्योहारों का समय है. खास कर दीपावली और छठ में गैस की काफी जरूरत पड़ती है. इसको देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. राज्य में गैस उभोक्ताओं के बारे में प्रधान सचिव ने बताया कि अभी बिहार में कुल 1 करोड़ 72 लाख उपभोक्ता हैं. पिछले एक साल में 22 लाख रसोई गैस उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ी है. जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों सहित राज्यभर में रसोई गैस की भारी कमी हो रही थी.
'नाइट शिफ्ट में शुरू होगा कार्य'
पंकज कुमार पाल ने सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आइओसीएल, बीपीसीएल और एचपीसीएल के अधिकारियों से बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है. सभी निर्णयों से प्लांट के कंपनी को अवगत करा दिया गया है. बांका, मुजफ्फरपुर, आरा और बरौनी के गैस प्लांट में नाइट शिफ्ट शुरू भी कर दिया गया है. बहुत जल्द गैस की किल्लत को नियंत्रित कर लिया जाएगा.