ETV Bharat / state

Good News: पटरी पर फिर आएगी गरीब रथ, 7 जुलाई से होगा परिचालन, देखें टाइम टेबल - indian railways train schedule

यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर गरीब रथ की सुविधा अगले हफ्ते से फिर से मिलने लगेगी. कोरोना की वजह से बंद इस गाड़ी का संचालन पूर्वोत्तर रेलवे 7 जुलाई से शुरू करने जा रहा है. यात्रा के दौरान सरकार की तरफ से जारी कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा.

Garib Rath Express
Garib Rath Express
author img

By

Published : Jul 2, 2021, 10:59 PM IST

पटना: 04060 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर गरीब रथ (Anand Vihar Terminal-Muzaffarpur Garib Rath) वीकली स्पेशल 7 जुलाई से हर बुधवार को और 04059 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ (Muzaffarpur- Anand Vihar Terminal Garib Rath) 9 जुलाई से हर शुक्रवार को चलाई जाएगी. इन गाड़ियों में सभी कोच रिजर्व कैटेगरी के होंगे. यात्रा करने के दौरान यात्रियों को कोविड-19 (Covid-19) का पालन करना होगा.

यह भी पढ़ें- Indian Railway: ट्रेनों में बायो टॉयलेट लगाने वाला दुनिया का पहला रेलवे, 2030 तक ZERO कार्बन उत्सर्जक का लक्ष्य

ट्रेन नंबर 04060 का टाइम टेबल
04060 आनंद विहार टर्मिनल मुजफ्फरपुर गरीब रथ 7 जुलाई से चलेगी. प्रत्येक बुधवार को यह ट्रेन चलाई जाएगी. आनंद विहार टर्मिनल से 20:55 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 23:58 बजे, दूसरे दिन बरेली से 1:30 बजे, शाहजहांपुर से 2:27 बजे, लखनऊ से 5:35 बजे, गोंडा से 7:49 बजे, गोरखपुर से 11:10 बजे, बगहा से 14:15 बजे, नरकटियागंज से 14:57 बजे, बेतिया से 15:34 बजे, सुगौली से 15:54 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 16:30 बजे, चकिया से 16:50 बजे छूटकर 18:9 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 04059 आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ साप्ताहिक विशेष गाड़ियां 9 जुलाई से प्रत्येक शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से 15:15 बजे प्रस्थान करेगी. चकिया से 16:04 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 16:40 बजे, सनौली से 16:59 बजे, बेतिया से 17:22 बजे, नरकटियागंज से 18:10 बजे, बगहा से 18:51 बजे, गोरखपुर से 22:40 बजे निकलेगी.

दूसरे दिन गोंडा से 1:50 बजे, लखनऊ से 4:40 बजे, शाहजहांपुर से 7:12 बजे, बरेली से 8:15 बजे और मुरादाबाद से 9:53 बजे छूटकर 12:35 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 16 और जनरेटर सह लगेज यान के 2 कोच सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे. इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने दी है.

इन ट्रेनों का परिचालन हुआ रद्द
भुवनेश्वर नई दिल्ली के मध्य चलाई जाने वाली 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है.

गाड़ी संख्या ट्रेनों के नाम इन तारीखों को रहेगी रद्द

  • 02823: भुवनेश्वर नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 2, 5, 9, 12 जुलाई
  • 02124: नई दिल्ली भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन 6, 10, 13 जुलाई
  • 02855: भुनेश्वर नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 3, 10 जुलाई
  • 02856: नई दिल्ली भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन 4, 11 जुलाई

पटना: 04060 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर गरीब रथ (Anand Vihar Terminal-Muzaffarpur Garib Rath) वीकली स्पेशल 7 जुलाई से हर बुधवार को और 04059 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ (Muzaffarpur- Anand Vihar Terminal Garib Rath) 9 जुलाई से हर शुक्रवार को चलाई जाएगी. इन गाड़ियों में सभी कोच रिजर्व कैटेगरी के होंगे. यात्रा करने के दौरान यात्रियों को कोविड-19 (Covid-19) का पालन करना होगा.

यह भी पढ़ें- Indian Railway: ट्रेनों में बायो टॉयलेट लगाने वाला दुनिया का पहला रेलवे, 2030 तक ZERO कार्बन उत्सर्जक का लक्ष्य

ट्रेन नंबर 04060 का टाइम टेबल
04060 आनंद विहार टर्मिनल मुजफ्फरपुर गरीब रथ 7 जुलाई से चलेगी. प्रत्येक बुधवार को यह ट्रेन चलाई जाएगी. आनंद विहार टर्मिनल से 20:55 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 23:58 बजे, दूसरे दिन बरेली से 1:30 बजे, शाहजहांपुर से 2:27 बजे, लखनऊ से 5:35 बजे, गोंडा से 7:49 बजे, गोरखपुर से 11:10 बजे, बगहा से 14:15 बजे, नरकटियागंज से 14:57 बजे, बेतिया से 15:34 बजे, सुगौली से 15:54 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 16:30 बजे, चकिया से 16:50 बजे छूटकर 18:9 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 04059 आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ साप्ताहिक विशेष गाड़ियां 9 जुलाई से प्रत्येक शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से 15:15 बजे प्रस्थान करेगी. चकिया से 16:04 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 16:40 बजे, सनौली से 16:59 बजे, बेतिया से 17:22 बजे, नरकटियागंज से 18:10 बजे, बगहा से 18:51 बजे, गोरखपुर से 22:40 बजे निकलेगी.

दूसरे दिन गोंडा से 1:50 बजे, लखनऊ से 4:40 बजे, शाहजहांपुर से 7:12 बजे, बरेली से 8:15 बजे और मुरादाबाद से 9:53 बजे छूटकर 12:35 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 16 और जनरेटर सह लगेज यान के 2 कोच सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे. इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने दी है.

इन ट्रेनों का परिचालन हुआ रद्द
भुवनेश्वर नई दिल्ली के मध्य चलाई जाने वाली 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है.

गाड़ी संख्या ट्रेनों के नाम इन तारीखों को रहेगी रद्द

  • 02823: भुवनेश्वर नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 2, 5, 9, 12 जुलाई
  • 02124: नई दिल्ली भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन 6, 10, 13 जुलाई
  • 02855: भुनेश्वर नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 3, 10 जुलाई
  • 02856: नई दिल्ली भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन 4, 11 जुलाई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.