पटना: गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. राजधानी के गुलाबी घाट और बांस घाट में गंगा का पानी घुस गया है. इससे यहां शव दाह करने आने वाले लोगों के साथ-साथ गंगा घाटों पर मौजूद शव दाह क्रिया को संपन्न करने वाले लोग भी परेशान दिख रहे हैं.
घाट और सुरक्षा बांध पर बनाए रखें नजर
गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि से जिला प्रशासन भी सचेत है. वहीं, जिलाधिकारी कुमार रवि ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह समय-समय पर जाकर पटना के प्रमुख गंगा घाटों के साथ-साथ सुरक्षा बांध पर भी नजर बनाए रखें.
शव को जलाने की नहीं मिल रही जगह
वहीं, गंगा घाटों पर शव जलाने आने वाले लोगों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. दूरदराज से अपने परिजनों की अंतिम क्रिया करने घाटों पर पहुंच रहे लोगों को शव को जलाने की जगह नहीं मिल पा रही है. बॉस घाट पर गंगा का पानी चढ़ जाने के कारण लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
सभी घाटों का एक जैसा नजारा
गुलाबी घाट का भी यही नजारा है. इस घाट पर शव जलाने के लिए सरकार की ओर से व्यवस्था की गई है. हालात यह है कि जहां शव जलाए जाते हैं. उसके नीचे के स्थल पर गंगा का पानी चढ़ चुका है. वहीं, लोग इसी पानी में प्रवेश करके अपने परिजनों का अंतिम संस्कार करने को विवश है.
शव जलाने वाले लोगों की लगी है लाइन
घाटों पर गंगा का पानी भर जाने से लोग अपने परिजनों के शव को विद्युत शवदाह गृह की ओर ले जाते दिख रहे हैं. वहीं, बांस घाट पर मौजूद विद्युत शवदाह गृह का एक ही मशीन काम करने की वजह से शव जलाने वाले लोगों की लाइन लगी हुई है.