ETV Bharat / state

पटना में सड़क पर चढ़ा गंगा का पानी, बहाव देख सहम गए लोग

गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. पटना में गंगा पाथवे से गंगा का पानी बह रहा है. सड़क तक पानी पहुंच जाने से लोग घबरा गए हैं. पढ़ें रिपोर्ट.

गंगा पाथवे
गंगा पाथवे
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 10:45 PM IST

पटना: राजधानी (Patna) में इन दिनों गंगा के बढ़ते जलस्तर (Ganga Water Level) से खौफ है. दो दिनों से लगातार गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. अशोक राजपथ (Ashok Rajpath) में जाम से मुक्ति के लिए बनी सड़क गंगा पाथवे (Ganga Pathway) पर गंगा का पानी आ चुका है. स्थानीय कह रहे हैं कि इस सड़क से जाम से मुक्ति मिलती थी, लेकिन अब यह सड़क भी आवागमन के लिए बेहतर नहीं रहा. पानी में जाते ही कई लोगों की बाइक बंद हो जाती है.

यह भी पढ़ें- पटना एनआईटी घाट पर बंद हुआ नौका विहार, गंगा डेंजर जोन के पार

गंगा के आसपास रहने वाले लोग भयभीत हो गए हैं. गंगा अब पाथवे से बहने लगी है. कई बार लोगों को यह पता नहीं चल पा रहा है कि कहां सड़क है और कहां गंगा. बता दें कि जाम से निजात पाने के लिये प्रतिदिन इस रास्ते से सैकड़ों गाड़ियां जाती हैं. लेकिन प्रशासन की ओर से कोई रोकटोक नहीं है.

गंगा के इस रौद्र रूप में कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है. क्योंकि पाथवे से सटी गंगा की गहराई दस फिट है. जो मौत का सबब बन सकती है. राहगीर भयभीत होकर इस रास्ते का सफर करते हैं. जबकि इस पथ पर प्रशासन कहीं भी नजर नहीं आयी.

'अशोक राजपथ में जाम लगता है. इस कारण ज्यादातर लोग इधर से ही आते-जाते हैं. अब पाथवे में भी गंगा का पानी चढ़ गया है. यह खतरे की घंटी है. कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है.' -मुकेश, राहगीर

'पानी में जाते ही कई लोगों की बाइक बंद हो जाती है. सड़क को ना जाने क्यों यहां पर नीचा करके बना दिया गया है. यहां गंगा का पानी चढ़ने से लोग दहशत में हैं.' -अनिल, राहगीर

यह भी पढ़ें- VIDEO: पटना में बाढ़ का खतरा, प्रतिघंटे 1 सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर

पटना: राजधानी (Patna) में इन दिनों गंगा के बढ़ते जलस्तर (Ganga Water Level) से खौफ है. दो दिनों से लगातार गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. अशोक राजपथ (Ashok Rajpath) में जाम से मुक्ति के लिए बनी सड़क गंगा पाथवे (Ganga Pathway) पर गंगा का पानी आ चुका है. स्थानीय कह रहे हैं कि इस सड़क से जाम से मुक्ति मिलती थी, लेकिन अब यह सड़क भी आवागमन के लिए बेहतर नहीं रहा. पानी में जाते ही कई लोगों की बाइक बंद हो जाती है.

यह भी पढ़ें- पटना एनआईटी घाट पर बंद हुआ नौका विहार, गंगा डेंजर जोन के पार

गंगा के आसपास रहने वाले लोग भयभीत हो गए हैं. गंगा अब पाथवे से बहने लगी है. कई बार लोगों को यह पता नहीं चल पा रहा है कि कहां सड़क है और कहां गंगा. बता दें कि जाम से निजात पाने के लिये प्रतिदिन इस रास्ते से सैकड़ों गाड़ियां जाती हैं. लेकिन प्रशासन की ओर से कोई रोकटोक नहीं है.

गंगा के इस रौद्र रूप में कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है. क्योंकि पाथवे से सटी गंगा की गहराई दस फिट है. जो मौत का सबब बन सकती है. राहगीर भयभीत होकर इस रास्ते का सफर करते हैं. जबकि इस पथ पर प्रशासन कहीं भी नजर नहीं आयी.

'अशोक राजपथ में जाम लगता है. इस कारण ज्यादातर लोग इधर से ही आते-जाते हैं. अब पाथवे में भी गंगा का पानी चढ़ गया है. यह खतरे की घंटी है. कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है.' -मुकेश, राहगीर

'पानी में जाते ही कई लोगों की बाइक बंद हो जाती है. सड़क को ना जाने क्यों यहां पर नीचा करके बना दिया गया है. यहां गंगा का पानी चढ़ने से लोग दहशत में हैं.' -अनिल, राहगीर

यह भी पढ़ें- VIDEO: पटना में बाढ़ का खतरा, प्रतिघंटे 1 सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.