ETV Bharat / state

पटना का गांधी मैदान 12 जून से मॉर्निंग और इवनिंग वॉकर्स के लिए खुला

author img

By

Published : Jun 11, 2020, 3:44 PM IST

प्रमंडलीय आयुक्त ने आगे बताया कि सुबह के साथ ही शाम में 4 से 7 बजे तक सभी चारों द्वार खुले रहेंगे. गांधी मैदान के अंदर वॉकर्स के लिए चिकित्सीय सुविधा एक हफ्ते तक उपलब्ध रहेगी. उन्होंने बताया कि गांधी मैदान में वॉकर्स की गेट पर ही थर्मल स्क्रीनिंग करवाई जाएगी.

पटना
पटना

पटना: जिले के गांधी मैदान को कोरोना महामारी के दौरान बंद कर दिया था. वहीं, जिला प्रशासन ने लॉकडाउन खुलते ही अनलॉक के दौरान एक बार फिर से पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान को मॉर्निंग और इवनिंग वॉकर्स के लिए 12 जून से खोलने का निर्णय लिया है. मामले में गुरुवार को गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति के नीचे प्रशासनिक अधिकारियों ने बैठक कर पार्क खोलने का निर्णय लिया.

पटना
प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल

गांधी मैदान स्थित आयोजित बैठक में पटना प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल, जिलाधिकारी कुमार रवि, पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा और ट्रैफिक एसपीडी अमरकेश समेत जिला प्रशासन और नगर निगम के भी अधिकारी मौजूद रहे. गांधी मैदान में अब मॉर्निंग और इवनिंग वॉकर्स के लिए कुल चार गेट खोले जाएंगे. जानकारी देते हुए पटना प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने बताया कि 12 जून से मॉर्निंग वॉकर्स के लिए सुबह 5 से 10 बजे तक गांधी मैदान के चारों द्वार खोलने का आदेश जारी किया गया है.

'सामूहिक एक्टिविटी पर रोक'
प्रमंडलीय आयुक्त ने आगे बताया कि सुबह के साथ ही शाम में 4 से 7 बजे तक सभी चारों द्वार खुले रहेंगे. गांधी मैदान के अंदर वॉकर्स के लिए चिकित्सीय सुविधा एक हफ्ते तक उपलब्ध रहेगी. उन्होंने बताया कि गांधी मैदान में वॉकर्स का गेट पर ही थर्मल स्क्रीनिंग करवाई जाएगी. उसके बाद ही उन्हें अंदर प्रवेश करने की अनुमति मिलेगी. इसके साथ ही पटना के गांधी मैदान के अंदर किसी प्रकार के सामूहिक एक्टिविटी पर रोक लगा दी गई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'खाद्य सामग्री की बिक्री पर रोक'
संजय अग्रवाल ने कहा कि गांधी मैदान के अंदर ठेले खोमचे पर बिकने वाले खाद्य पदार्थों की बिक्री पर भी पूर्णतया रोक लगाने के आदेश जारी किए गए हैं. साथ ही गांधी मैदान के अंदर बैनर पोस्टर लगाकर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के गुर भी लोगों को सिखाने की बातें प्रमंडलीय आयुक्त ने कही है.

पटना: जिले के गांधी मैदान को कोरोना महामारी के दौरान बंद कर दिया था. वहीं, जिला प्रशासन ने लॉकडाउन खुलते ही अनलॉक के दौरान एक बार फिर से पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान को मॉर्निंग और इवनिंग वॉकर्स के लिए 12 जून से खोलने का निर्णय लिया है. मामले में गुरुवार को गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति के नीचे प्रशासनिक अधिकारियों ने बैठक कर पार्क खोलने का निर्णय लिया.

पटना
प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल

गांधी मैदान स्थित आयोजित बैठक में पटना प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल, जिलाधिकारी कुमार रवि, पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा और ट्रैफिक एसपीडी अमरकेश समेत जिला प्रशासन और नगर निगम के भी अधिकारी मौजूद रहे. गांधी मैदान में अब मॉर्निंग और इवनिंग वॉकर्स के लिए कुल चार गेट खोले जाएंगे. जानकारी देते हुए पटना प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने बताया कि 12 जून से मॉर्निंग वॉकर्स के लिए सुबह 5 से 10 बजे तक गांधी मैदान के चारों द्वार खोलने का आदेश जारी किया गया है.

'सामूहिक एक्टिविटी पर रोक'
प्रमंडलीय आयुक्त ने आगे बताया कि सुबह के साथ ही शाम में 4 से 7 बजे तक सभी चारों द्वार खुले रहेंगे. गांधी मैदान के अंदर वॉकर्स के लिए चिकित्सीय सुविधा एक हफ्ते तक उपलब्ध रहेगी. उन्होंने बताया कि गांधी मैदान में वॉकर्स का गेट पर ही थर्मल स्क्रीनिंग करवाई जाएगी. उसके बाद ही उन्हें अंदर प्रवेश करने की अनुमति मिलेगी. इसके साथ ही पटना के गांधी मैदान के अंदर किसी प्रकार के सामूहिक एक्टिविटी पर रोक लगा दी गई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'खाद्य सामग्री की बिक्री पर रोक'
संजय अग्रवाल ने कहा कि गांधी मैदान के अंदर ठेले खोमचे पर बिकने वाले खाद्य पदार्थों की बिक्री पर भी पूर्णतया रोक लगाने के आदेश जारी किए गए हैं. साथ ही गांधी मैदान के अंदर बैनर पोस्टर लगाकर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के गुर भी लोगों को सिखाने की बातें प्रमंडलीय आयुक्त ने कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.