पटना: राजधानी के पटना वीमेंस कॉलेज में कल फ्रेशर्स डे सेलिब्रेट किया गया. जिसमें बीए, बीएससी, बीकॉम एवं वोकेशनल डिपार्टमेंट की ओर से फ्रेशर्स पार्टी रखी गई थी. इवेंट की शुरुआत में कॉलेज के नए सेशन की लड़कियों का वेलकम किया गया. प्रिंसिपल ने कहा कि इन्हीं मौकों से टीचर और लड़कियों में जुड़ाव गहरा होता है, लेकिन मस्ती के साथ-साथ छात्राओं को अपनी पढ़ाई पर भी ध्यान देना चाहिए.
एक से एक परफॉमेंसेज की झड़ी
प्रतिभागियों ने ढोल बाजे, काला चश्मा जैसे गानों पर जोरदार डांस किया. सारी फर्स्ट ईयर की छात्राओें ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. कार्यक्रम में बीसीए की छात्राओं ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया. साथ ही सामूहिक गाने से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
आर्टिकल 377 पर नाटक की प्रस्तुति
एएमएम की छात्राओं ने संविधान में जुड़े आर्टिकल 377 पर एक नाटक प्रस्तुति की, जिससे दर्शकों को इस विषय से अवगत कराया गया. इसके अलावा कार्यक्रम में कई तरह की प्रस्तुति की गई जिसमें सभी छात्राएं काफी उत्साहित दिखींं.
प्राचार्या ने दिया संदेश
छात्राओं को संबोधित करते हुए कॉलेज की प्राचार्या डॉ सिस्टर रश्मि ने सभी छात्राओं को संदेश दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.