पटना: जिले में बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के माध्यम से संचालित नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम पुन: संचालित किया जाएगा. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पिछले 8 महीनों से कोविड-19 महामारी के कारण बंद था. वहीं अनलॉक-5 के तहत फिर से इसकी शुरुआत की जाएगी.
1 नवंबर से शुरू होगा प्रशिक्षण कार्य
बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन 1 नवंबर से नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करेगी. इस दौरान सरकार के माध्यम से जारी कोरोना की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाएगा. प्रशिक्षण कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजर का इस्तेमाल होगा.
19वां बैच का प्रारंभ
एसोसिएशन 2015 से ही आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रहा है. अब तक कुल 18 बैच के बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. 1 नवंबर से 19वें बैच का प्रशिक्षण प्रारंभ होगा. 1 बैच में अधिकतम 40 बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाता है. इस नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण में बच्चों को कंप्यूटर फंडामेंटल्स, एमएस वर्ड, एमएस एक्सल, एमएस पावर प्वाइंट, इंटरनेट के साथी टैली और फंडामेंटल एकाउंटिंग का भी प्रशिक्षण दिया जाता है.