पटना: राजधानी में भारत रत्न एपीजे अब्दुल कलाम की चौथी पुण्यतिथि पर उनको एक निजी संस्थान की ओर से भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई. वहीं, पुण्यतिथि के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों ने दीप जलाकर की.
पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के उद्योग मंत्री श्याम रजक मौजूद रहे. इस कार्यक्रम का आयोजन पटना के अनीसाबाद में एपीजे अब्दुल कलाम इंस्टीच्यूट की ओर से किया गया.
पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम को दी गई श्रद्धांजलि
उद्योग मंत्री श्याम रजक ने दीप जलाकर डॉ. कलाम को श्रद्धांजलि दी और उन्होंने कलाम साहब को एक महान व्यक्ति बताया. इस मौके पर छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होनें कहा कि एपीजे अब्दुल कलाम के किये गए कार्यो और उनके बताए रास्तों पर चलना ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी. उद्योग मंत्री ने कहा कि वो भी अब्दुल कलाम के बताए रास्तो पर चलकर उनकी तरह ही बने और देश का नाम रोशन करें. उन्होंने कहा कि कलाम साहब देश को न सिर्फ परमाणु के क्षेत्र में आगे लेकर गए बल्कि देश के साथ -साथ बच्चों के भविष्य के लिए भी काफी कुछ किया.
बच्चों को दी शुभकामनाएं...
इस मौके पर सत्र 2018-19 में 10वीं और 12वीं बोर्ड में 90 फीसदी से ज्यादा मार्क्स लाने वाले कई छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया. उद्योग मंत्री श्याम रजक ने दर्जनों छात्र-छात्राओं को मेडल पहनाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. उन्होंने सभी बच्चों को बेहतर भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं भी दी. साथ ही संस्थान के सभी शिक्षकों इतनी अच्छी शिक्षा देने के लिए धन्यवाद भी दिया. वहीं, संस्थान के छात्र-छात्राओं ने एपीजे अब्दुल कलाम पर आधारित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए.