पटना : राजधानी पटना में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पटना पुलिस ने शातिर चोर गैंग (Patna police caught vicious thief gang) के चार सदस्यों के साथ चोरी का सोना खरीदने वाले दो स्वर्ण कारोबारी को भी गिरफ्तारी किया है. इनके पास से पुलिस ने 100 ग्राम सोने के आभूषण के साथ साथ डेढ़ किलो चांदी के आभूषण, एक कार और एक बाइक बरामद किया गया है. सभी को पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के दक्षिणी गोलंबर के पास गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें : प्रेमिका का घर बनवाने के लिए अपने पूर्व सेठ से लूट लिये थे 16 लाख 50 हजार रुपए
कार में बैठकर लूट की योजना बना रहे थे : दरअसल गिरफ्तार किए गए चोरों ने पटना के 10 थाना क्षेत्रों में उत्पात मचा रखा था. 16 जनवरी की रात पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में कार में बैठकर लूट की साजिश रच रहे थे. पुलिस ने छापेमार की. पुलिस ने 4 शातिरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन लुटेरों के निशानदेही पर दो स्वर्ण कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है.
"सभी गिरफ्तार आरोपी पहले भी कई चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं. इसमें से मोहन कुमार नाम का आरोपी हत्याकांड में भी शामिल रहा है. पुलिस ने इनके पास से सौ ग्राम सोना, डेढ़ किलो ग्राम चांदी, एक कार और एक बाइक को बरामद किया है. फिलहाल इस मामले में एक और आरोपी की धड़पकड़ में पुलिस जुटी है." -संदीप सिंह, एसपी पूर्वी
दो स्वर्ण कारोबारियों को भी पकड़ा: पटना पूर्वी एसपी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरों के पूछताछ के बाद उनके निशानदेही पर दो सोना कारोबारियों को भी पुलिस ने दानापुर इलाके से गिरफ्तार किया है. लूट के जेवरात को सोना कारोबारियों को बेच दिया करता था. चोरी और लूट की वारदातों से जिले में शातिर चोरों के एक गिरोह ने आतंक मचा रखा था.